गया(शेरघाटी): यूनिसेफ की टीम द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया गया. टीम में यूनिसेफ की सीएफओ नजीसा बिन्ते शफीग और यूनिसेफ के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस रेड्डी शामिल थे. टीम के सदस्यों ने मुख्य रूप से प्रसव कक्ष एवं शल्य कक्ष का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें..खुद की पहचान खो रहा पटना को पहचान देने वाला ऐतिहासिक गोलघर
आरोग्य दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण
टीम ने गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की गहनता से जांच की. सीएफओ ने बताया कि इस अस्पताल में व्यवस्था संतोषजनक है. यहां साफ-सफाई से लेकर चिकित्सक व्यवस्था काफी बेहतर है. इसके पूर्व उक्त टीम के सदस्यों द्वारा शेरघाटी प्रखंड के दखिन खाप गांव में आयोजित आरोग्य दिवस कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया.
ये भी पढ़ें..औरंगाबाद: रूई गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
मौके पर कई लोग मौजूद
इस अवसर पर यूनिसेफ की टीम के साथ आए यूनिसेफ के अधिकारी प्रमिला गायत्री प्रसन्ना डॉक्टर तारिक अहमद के अलावे उपाधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ राजेश कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ विद्या ज्योति ईला माधवी, हेल्थ मैनेजर आशीष कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, दिव्या सरस्वती, प्रभा कुमारी, प्रेमलता आदि मौजूद थे.