ETV Bharat / state

पंजाब में गया के रहने वाले दो युवकों की हत्या, गांव में शव पहुंचते ही मचा कोहराम - मोहनपुर थाना

गया के रहने वाले दो युवकों की पंजाब में हत्या कर शव को फेंक दिया गया. दोनों का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मचा गया. बताया जा रहा है दोनों जमशेदपुर से ट्रांसपोर्ट की गाड़ी लेकर सामान पहुंचाने पंजाब गया था. जहां लूटपाट के दौरान दोनों की हत्या कर दी गई.

दो युवकों की हत्या
दो युवकों की हत्या
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:48 PM IST

गया: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमनाचक गांव के रहने वाले दो युवकों की पंजाब में हत्या कर दी गई. शुक्रवार को दोनों का शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. दोनों मृतक रूपचंद और विनय चचेरे भाई थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को जमशेदपुर से रूपचंद और विनय ट्र्रांसपोर्ट की गाड़ी लेकर सामान पहुंचाने पंजाब गया था. जब समय से गाड़ी नहीं पहुंची तो ट्रांसपोर्टर को शक हुआ. बाद में जानकारी सामने आई कि दोनों की हत्या कर ट्रक को लूट लिया गया है. चालक रूपचंद का शव लुधियाना में और खलासी विनय कुमार का शव जालंधर में मिला. वही लुटेरों द्वारा चालक रूपचंद को सीने में गोली मारी गई थी. जबकि विनय का गला कटा हुआ था. मृतकों की जेब से मिले पहचान पत्र के बाद पंजाब पुलिस ने गया पुलिस को सूचना दी गयी थी जिसके बाद में पुलिस ने उसके रमनाचक स्थित परिजनों को बताया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

शव गांव पहुंचते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया. परिवार वालों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बाद में रमनाचक गांव के समीप दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया. जानाकरी के अनुसार दोनों मृतक घर के कमाऊ सदस्य थे. इनकी मौत के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. रूपचंद की पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी. कह रही थी कि अब तीन लड़कियों एवं एक लड़के का बोझ कौन उठाएगा.

गया: मोहनपुर थाना क्षेत्र के रमनाचक गांव के रहने वाले दो युवकों की पंजाब में हत्या कर दी गई. शुक्रवार को दोनों का शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. दोनों मृतक रूपचंद और विनय चचेरे भाई थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को जमशेदपुर से रूपचंद और विनय ट्र्रांसपोर्ट की गाड़ी लेकर सामान पहुंचाने पंजाब गया था. जब समय से गाड़ी नहीं पहुंची तो ट्रांसपोर्टर को शक हुआ. बाद में जानकारी सामने आई कि दोनों की हत्या कर ट्रक को लूट लिया गया है. चालक रूपचंद का शव लुधियाना में और खलासी विनय कुमार का शव जालंधर में मिला. वही लुटेरों द्वारा चालक रूपचंद को सीने में गोली मारी गई थी. जबकि विनय का गला कटा हुआ था. मृतकों की जेब से मिले पहचान पत्र के बाद पंजाब पुलिस ने गया पुलिस को सूचना दी गयी थी जिसके बाद में पुलिस ने उसके रमनाचक स्थित परिजनों को बताया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: अपराधियों ने व्यवसाई को घेरकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

शव गांव पहुंचते ही दोनों के घरों में कोहराम मच गया. परिवार वालों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बाद में रमनाचक गांव के समीप दोनों का दाह संस्कार कर दिया गया. जानाकरी के अनुसार दोनों मृतक घर के कमाऊ सदस्य थे. इनकी मौत के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. रूपचंद की पत्नी दहाड़ मार कर रो रही थी. कह रही थी कि अब तीन लड़कियों एवं एक लड़के का बोझ कौन उठाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.