ETV Bharat / state

तमिलनाडु में बिहार के 2 मजदूरों की पीट-पीटकर हत्या

दोनों की हत्या करने का आरोपी नरेश प्रसाद भी नवीन और मुकेश का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो झारखंड के चतरा जिला रहने वाला है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि नरेश ने दोनों की हत्या क्यों की.

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:02 AM IST

tamilnadu
tamilnadu

गया: तमिलनाडु में बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी गई है. दोनों की पहचान मुकेश और नवीन के रूप में हुई है, जो गया के इमामगंज और गुरुआ प्रखण्ड के निवासी बताए जा रहे हैं. दोनों मजदूर रोजी-रोटी के लिए तमिलनाडु गए थे.

तमिलनाडु के कपड़ा मिल में करते थे काम
बताया जा रहा है कि गया के ये युवक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए 6 महीने पहले ही अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाडु गया था. यहां दोनों एक कपड़ा मिल में मजदूरी करते थे. बीते सोमवार की रात दोनों युवकों की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

दोनों आपस में थे रिश्तेदार
जानकारी के अनुसार, नवीन कुमार गया जिले के गुरुआ प्रखंड के पेदानपुर गांव के निवासी ललन प्रसाद का बेटा था. जबकि मुकेश इमामगंज प्रखण्ड के पकरी गांव के सुशील कुमार का पुत्र था. नवीन तमिलनाडु में तीन साल से काम कर रहा था और मुकेश 6 महीने पहले ही वहां गया था, दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

हत्या की वजह साफ नहीं
वहीं, दोनों की हत्या करने का आरोपी नरेश प्रसाद भी नवीन और मुकेश का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो झारखंड के चतरा जिला रहने वाला है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि नरेश ने दोनों की हत्या क्यों की. लेकिन स्थानीय परिजन के अनुसार आपसी विवाद में नरेश ने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

गया: तमिलनाडु में बिहार के दो मजदूरों की हत्या कर दी गई है. दोनों की पहचान मुकेश और नवीन के रूप में हुई है, जो गया के इमामगंज और गुरुआ प्रखण्ड के निवासी बताए जा रहे हैं. दोनों मजदूर रोजी-रोटी के लिए तमिलनाडु गए थे.

तमिलनाडु के कपड़ा मिल में करते थे काम
बताया जा रहा है कि गया के ये युवक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए 6 महीने पहले ही अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर तमिलनाडु गया था. यहां दोनों एक कपड़ा मिल में मजदूरी करते थे. बीते सोमवार की रात दोनों युवकों की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हालांकि हत्या की मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

दोनों आपस में थे रिश्तेदार
जानकारी के अनुसार, नवीन कुमार गया जिले के गुरुआ प्रखंड के पेदानपुर गांव के निवासी ललन प्रसाद का बेटा था. जबकि मुकेश इमामगंज प्रखण्ड के पकरी गांव के सुशील कुमार का पुत्र था. नवीन तमिलनाडु में तीन साल से काम कर रहा था और मुकेश 6 महीने पहले ही वहां गया था, दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

हत्या की वजह साफ नहीं
वहीं, दोनों की हत्या करने का आरोपी नरेश प्रसाद भी नवीन और मुकेश का दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो झारखंड के चतरा जिला रहने वाला है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि नरेश ने दोनों की हत्या क्यों की. लेकिन स्थानीय परिजन के अनुसार आपसी विवाद में नरेश ने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Intro:गया के दो युवक तमिलनाडु के कपड़ा मिल में मजदूरी करने गए थे , सोमवार की रात दोनो युवक की हत्या कर दी गईं है। दोनो यवुक की पहचान इमामगंज और गुरुआ प्रखण्ड के रहनेवाले में हुई है।


Body:गया के दो युवक काम के सिलसिले में अपने घर से हजारो किलोमीटर दूर तमिलनाडु के कपड़ा मिल में मजदूरी का काम करने छः माह पहले गया था। दोनो युवक मुकेश और नवीन के साथ सोमवार के रात लोहे के रड से पिट पीटकर हत्या कर दिया गया है। हत्या का मुख्य वजह अब तक पता नही चल सका है।

दोनो युवक जिले के गुरुआ प्रखण्ड के पेदानपुर गांव के ललन प्रसाद के 20 वर्षीय बेटा नवीन कुमार है दूसरा इमामगंज प्रखण्ड के पकरी गांव के सुशील कुमार के 25 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार के रूप में पहचान हुआ है। गुरुआ निवासी नवीन कुमार तमिलनाडु में तीन वर्ष से काम कर रहा था वही इमामगंज निवासी मुकेश महज छः माह पहले काम करने गया था।

बताया जा रहा है दोनो मृतक एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। दोनो को मारनेवाला भी पड़ोसी राज्य झारखंड के चतरा जिला के नरेश प्रसाद दोनो मृतक का दूर का रिश्तेदार हैं।


Conclusion:दरअसल इस घटना की जानकारी अब तक सटीक नही मिल सका सनकी युवक नरेश प्रसाद ने रात के 12 बजे इन दोनों को लोहे के रड से मारकर हत्या क्यों किया। स्थानीय परिजन के अनुसार दोनो के साथ हत्यारा का विवाद हुआ था इसलिए इसने ये बड़ा कदम उठाया।

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.