गया: बिहार के गया में आहर में डूबने से दो लड़कियों की मौत (Two Girls Died Due To Drowning In Canal) हो गई. दोनों दीपावली को लेकर साफ-सफाई के लिए कपड़े धोने के लिए आहर के किनारे पहुंची थी. इसी क्रम में पैर फिसला और आहर के गहरे पानी में जाने से डूबने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Magadh Medical College Hospital) भेज दिया है. जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत कुर्थियाटांड़ गांव की यह घटना बताई जा रही है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी और मातम पसर गया.
ये भी पढ़ें- खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, उद्योग विभाग के अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत
आहर में डूबने से दो लड़कियों की मौत : मृत बच्चियों की पहचान कुर्थियाटांड़ के छठन मांझी की 12 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी और आमस थाना के महापुर गांव के विनेश चौधरी की 13 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों लड़कियां कुर्थियाटाड़ गांव स्थित आहर में कपड़े धोने गई थी. कपड़े धोने के क्रम में एक बच्ची फिसलने लगी तो दूसरी ने उसे गिरने से रोकने की कोशिश की लेकिन इस दौरान दोनों ही असंतुलित होकर आहर में जा गिरी और फिर गहरे पानी में चली गई. गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई.
गांव में पसरा मातम : गांव की दो किशोरियों की डूबने की मौत की सूचना के बाद कुर्थियाटांड़ के ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस बीच पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई. दोनों के आहर से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. आहर में डूबने से दो बच्चियों की मौत होने पर मुखिया रितेश कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करने के साथ-साथ जिला प्रशासन से मृतक के आश्रित को चार-चार लाख रुपए मुआवजा राशि देने की मांग की है.
'आहर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. कुर्थियाटांड़ गांव में इस तरह की घटना हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.' - अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुरुआ