गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदवन गांव के भागरथी महतो के घर दिल दहलाने वाली घटना घटी. दरअसल, भागरथी महतो की बहू अपने दोनों बच्चों छोड़कर मायके गयी थी. दादा भागीरथी ने अपनी 9 वर्षीय पोती अंजनी को चाय बनाने के लिए कहा. चाय बनाने के क्रम में अंजनी ने गलती से चायपत्ती की जगह चाय में रसोई में रखे चायपत्ती जैसे दिखने वाला जहरीला कीटनाशक डाल दिया. इसके बाद अंजनी के साथ उसका छोटा भाई अंकित और दादा भागरथी महतो ने जहरीली चाय पी ली.
अस्पताल आने के क्रम में दोनो बच्चों की मौत
कुछ देर बाद तीनों को उल्टी होने लगी. आस-पड़ोस और घर वाले ने आनन-फानन में सभी को चिकित्सक के यहां ले गए. चिकित्सक ने सभी को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. इधर, अस्पताल आने के क्रम में दोनो बच्चों की मौत रास्ते में ही हो गई जबकि दादा भागीरथ महतो का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.
जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं बुजुर्ग
भागीरथ महतो की भी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. वह भी जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं. इस हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. घर के सभी सदस्यों के रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद पुलिस को भी सूचित कर दिया गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.