ETV Bharat / state

दान के पैसे के लिए महाबोधि मंदिर में दंगल, आपस में भिड़े बौद्ध भिक्षु - two buddhist monks clash in bodhgaya

बिहार के विश्व प्रसिद्ध बोधगया महाबोधि मंदिर में बीते शनिवार को दो बौद्ध भिुक्ष आपस में भिड़ गये. मारपीट का फोटा और वीडियो वायरल होने के बाद बोधगया थाने में कार्रवाई की है.

दान के पैसे को लेकर महाबोधि मंदिर में भीड़ गए थे बौद्ध भंते
दान के पैसे को लेकर महाबोधि मंदिर में भीड़ गए थे बौद्ध भंते
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:59 PM IST

गया : बिहार के गया जिले के विश्व प्रसिद्ध बोधगया (Bodhgaya, Mahabodhi Temple) के महाबोधि मंदिर परिसर में बीते शनिवार दो (Fight Between Two monks) बौद्ध भिक्षु भिड़ गए. महिला भिक्षु व बौद्ध भिक्षु के बीच दान के पैसे को लेकर मारपीट हुई. जिसमें तिब्बती महिला भिक्षु को हल्की चोट आयी थी. मारपीट के मामले को लेकर महिला भिक्षु बोधगया थाना में आवेदन दिया गया था. लेकिन दो दिन बाद जब फोटो वायरल हुआ तो दोनों बौद्ध भिक्षुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बोधगया मठ की लाइब्रेरी में है दुर्लभ पुस्तकों का संसार, संरक्षण के अभाव में हो रहे हैं नष्ट

दरअसल, 25 सितंबर को महाबोधि मंदिर परिसर में तिब्बती महिला भिक्षु के साथ दो बौद्ध भिक्षुओं ने मारपीट किया. महिला भिक्षु ने घायलावस्था में बोधगया थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज करने गयी थी, लेकिन बोधगया थाना ने वीडियो वायरल होने के बाद मारपीट करने वाले बौद्ध भंते के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिलाधिकारी सह बीटीएमसी अध्यक्ष अभिषेक सिंह भी ने फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों पर महाबोधि मंदिर में एक साल तक प्रवेश पर रोक लगा दी है.

देखें वीडियो

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बीते 25 सितंबर 2021 को सुबह लगभग 8:30 बजे महाबोधि मंदिर परिसर में बौद्ध भिक्षु एवं महिला भिक्षु के आपस में झड़प के मामले को लेकर बीटीएमसी कार्यालय काफी गंभीर है. महाबोधि मंदिर परिसर में इस तरह की घटना काफी निंदनीय है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर की गरिमा को भंग करना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त योग्य नहीं है.

मारपीट करते भिक्षुक
मारपीट करते भिक्षुक

उन्होंने ने कहा कि महिला भिक्षु एवं दोनों भिक्षुओं के आपस के झड़प के मामले को लेकर बीटीएमसी कार्यालय की ओर से गया निवासी राहुल भंते एवं अन्य संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. महाबोधि मंदिर परिसर में इस तरह के किसी भी घटना करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपियों के महाबोधि मंदिर में एक साल तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

मारपीट करते भिक्षुक
मारपीट करते भिक्षुक

वहीं पीड़ित बौद्ध महिला भिक्षु ने दोनों भाइयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चाइनीज व्यक्ति से पैसा लेकर मंदिर में चढ़ावा चढ़ाना, दिया जलाना, मोबाइल से वीडियो बनाकर चाइना भेजना और दान लेकर व्यापार करता है. पहले यह बीटीएमसी में पुजारी का काम भी कर चुका है. इसी का मैं पोल खोली तो मुझे पर इन दोनों भाइयों ने जानलेवा हमला किया है.

ये भी पढ़ें : गया: हमले के 8 साल, घटना के बाद बदल गयी महाबोधि मंदिर और बोधगया की तस्वीर

गया : बिहार के गया जिले के विश्व प्रसिद्ध बोधगया (Bodhgaya, Mahabodhi Temple) के महाबोधि मंदिर परिसर में बीते शनिवार दो (Fight Between Two monks) बौद्ध भिक्षु भिड़ गए. महिला भिक्षु व बौद्ध भिक्षु के बीच दान के पैसे को लेकर मारपीट हुई. जिसमें तिब्बती महिला भिक्षु को हल्की चोट आयी थी. मारपीट के मामले को लेकर महिला भिक्षु बोधगया थाना में आवेदन दिया गया था. लेकिन दो दिन बाद जब फोटो वायरल हुआ तो दोनों बौद्ध भिक्षुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : बोधगया मठ की लाइब्रेरी में है दुर्लभ पुस्तकों का संसार, संरक्षण के अभाव में हो रहे हैं नष्ट

दरअसल, 25 सितंबर को महाबोधि मंदिर परिसर में तिब्बती महिला भिक्षु के साथ दो बौद्ध भिक्षुओं ने मारपीट किया. महिला भिक्षु ने घायलावस्था में बोधगया थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज करने गयी थी, लेकिन बोधगया थाना ने वीडियो वायरल होने के बाद मारपीट करने वाले बौद्ध भंते के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिलाधिकारी सह बीटीएमसी अध्यक्ष अभिषेक सिंह भी ने फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों पर महाबोधि मंदिर में एक साल तक प्रवेश पर रोक लगा दी है.

देखें वीडियो

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बीते 25 सितंबर 2021 को सुबह लगभग 8:30 बजे महाबोधि मंदिर परिसर में बौद्ध भिक्षु एवं महिला भिक्षु के आपस में झड़प के मामले को लेकर बीटीएमसी कार्यालय काफी गंभीर है. महाबोधि मंदिर परिसर में इस तरह की घटना काफी निंदनीय है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर की गरिमा को भंग करना किसी भी स्तर पर बर्दाश्त योग्य नहीं है.

मारपीट करते भिक्षुक
मारपीट करते भिक्षुक

उन्होंने ने कहा कि महिला भिक्षु एवं दोनों भिक्षुओं के आपस के झड़प के मामले को लेकर बीटीएमसी कार्यालय की ओर से गया निवासी राहुल भंते एवं अन्य संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. महाबोधि मंदिर परिसर में इस तरह के किसी भी घटना करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपियों के महाबोधि मंदिर में एक साल तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.

मारपीट करते भिक्षुक
मारपीट करते भिक्षुक

वहीं पीड़ित बौद्ध महिला भिक्षु ने दोनों भाइयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चाइनीज व्यक्ति से पैसा लेकर मंदिर में चढ़ावा चढ़ाना, दिया जलाना, मोबाइल से वीडियो बनाकर चाइना भेजना और दान लेकर व्यापार करता है. पहले यह बीटीएमसी में पुजारी का काम भी कर चुका है. इसी का मैं पोल खोली तो मुझे पर इन दोनों भाइयों ने जानलेवा हमला किया है.

ये भी पढ़ें : गया: हमले के 8 साल, घटना के बाद बदल गयी महाबोधि मंदिर और बोधगया की तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.