ETV Bharat / state

Road Accident In Gaya : गया में सगे भाइयों की मौत, स्कूली बस की चपेट में आयी बाइक - ईटीवी भारत बिहार

नालंदा-गया के सीमावर्ती क्षेत्र में बस ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. इसमें दो भाइयों की मौत हो गयी है. पुलिस ने बस को पकड़ लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 5:27 PM IST

गया : बिहार के गया में सड़क हादसा हुआ है. नालंदा-गया के सीमावर्ती क्षेत्र में हादसे में दो भाइयों की जान चली गई. दोनों बाइक पर सवार थे. स्कूली बच्चों को परिभ्रमण पर ले जा रही एक बस ने बाइक सवार भाइयों को चपेट में ले लिया, अस्पताल में लाए जाने के बाद दोनों की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त जगन्नाथ कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Road Accident : गया में भोजपुर से मजदूरों को लेकर आ रही यात्री बस पलटी, 20 से अधिक घायल

गया सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत : जानकारी के अनुसार, एक स्कूली बस बच्चों को लेकर परिभ्रमण को जा रही थी. तेज रफ्तार में जा रही स्कूली बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक पर दो भाई सवार थे. स्कूली बस की टक्कर से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद नजदीकी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया, किंतु दोनों भाइयों की मौत हो गई.

नालंदा के खुदागंज लौट रहे थे दोनों भाई : नालंदा जिले के खुदागंज थाना अंतर्गत खरहरा पर स्माइलपुर के रहने वाले दो भाई जगन्नाथ कुमार और गुड्डू कुमार बाइक से जा रहे थे. वे गया की ओर से अपने घर को लौट रहे थे. इसी क्रम में सिमरौखा गांव के समीप यह घटना हुई. सिमरौखा गांव नालंदा जिले के खुदागंज और गया के खिजरसराय प्रखंड के बॉर्डर पर है.

बस को पुलिस ने पकड़ा : वहीं, घटना करने वाली बस को महकार थाने की पुलिस ने पकड़ा है. महकार पुलिस के अनुसार स्कूली बच्चों को ले जा रही बस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई है. दोनों नालंदा जिले के रहने वाले हैं. नालंदा के खुदागंज थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है.

''सिमरौखा गांव के समीप हुए हादसे में बाइक सवार रहे दो भाइयों की मौत हो गई है. स्कूली बस की चपेट में आने से यह घटना हुई. घटनास्थल सिमरौला का गांव नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र में पड़ता है. किंतु नजदीकी अस्पताल के कारण दोनों को गया के महकार अस्पताल में लाया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. नालंदा जिले के खुदागंज थाना की पुलिस आ रही है. शव को लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.''- विमल कुमार, थानाध्यक्ष, महकार

गया : बिहार के गया में सड़क हादसा हुआ है. नालंदा-गया के सीमावर्ती क्षेत्र में हादसे में दो भाइयों की जान चली गई. दोनों बाइक पर सवार थे. स्कूली बच्चों को परिभ्रमण पर ले जा रही एक बस ने बाइक सवार भाइयों को चपेट में ले लिया, अस्पताल में लाए जाने के बाद दोनों की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त जगन्नाथ कुमार और गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - Gaya Road Accident : गया में भोजपुर से मजदूरों को लेकर आ रही यात्री बस पलटी, 20 से अधिक घायल

गया सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत : जानकारी के अनुसार, एक स्कूली बस बच्चों को लेकर परिभ्रमण को जा रही थी. तेज रफ्तार में जा रही स्कूली बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. बाइक पर दो भाई सवार थे. स्कूली बस की टक्कर से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद नजदीकी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया, किंतु दोनों भाइयों की मौत हो गई.

नालंदा के खुदागंज लौट रहे थे दोनों भाई : नालंदा जिले के खुदागंज थाना अंतर्गत खरहरा पर स्माइलपुर के रहने वाले दो भाई जगन्नाथ कुमार और गुड्डू कुमार बाइक से जा रहे थे. वे गया की ओर से अपने घर को लौट रहे थे. इसी क्रम में सिमरौखा गांव के समीप यह घटना हुई. सिमरौखा गांव नालंदा जिले के खुदागंज और गया के खिजरसराय प्रखंड के बॉर्डर पर है.

बस को पुलिस ने पकड़ा : वहीं, घटना करने वाली बस को महकार थाने की पुलिस ने पकड़ा है. महकार पुलिस के अनुसार स्कूली बच्चों को ले जा रही बस की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई है. दोनों नालंदा जिले के रहने वाले हैं. नालंदा के खुदागंज थाने की पुलिस को सूचना दे दी गई है.

''सिमरौखा गांव के समीप हुए हादसे में बाइक सवार रहे दो भाइयों की मौत हो गई है. स्कूली बस की चपेट में आने से यह घटना हुई. घटनास्थल सिमरौला का गांव नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र में पड़ता है. किंतु नजदीकी अस्पताल के कारण दोनों को गया के महकार अस्पताल में लाया गया था, जहां दोनों की मौत हो गई. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. नालंदा जिले के खुदागंज थाना की पुलिस आ रही है. शव को लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.''- विमल कुमार, थानाध्यक्ष, महकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.