गया: बिहार कैबिनेट की ओर से बिहार के 32 नगर पंचायत को नगर परिषद बनाने की घोषणा के बाद जिला के टिकारी नगर पंचायत अब नए साल से नगर परिषद में परिणत हो जाएगा. टिकारी शहरी क्षेत्र के आसपास के 12 राजस्व ग्राम को नगर परिषद में शामिल किया गया है. नगर परिषद बनाये जाने के प्रस्ताव की घोषणा का स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष शीला देवी ने किया है.
चार पंचायत के 12 ग्राम किए गए शामिल
नगर परिषद के परिसीमन में प्रखंड के तीन पंचायत बेल्हड़िया पंचायत के बेल्हड़िया, वैध बिगहा, सलेमपुर, सियानंदपुर, शेरपुरा पलुहड़ पंचायत के जलालपुर, जयनंदन बिगहा, जोलहबिगहा, छठवाँ पंचायत के निसरपुर, चिरैली, जगदीशपुर, आमाकुआं पंचायत के मखपा ग्राम को शामिल किया गया है.
बिहार सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में 2011 की जनसंख्या के अनुसार नगर परिषद की कुल जनसंख्या 43 हजार 214 है. वहीं, जनसंख्या का घनत्व प्रति वर्ग किमी 2429 है. इसके पूर्व नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 21 हजार थी.
टिकारी नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए तत्कालीन टिकारी एसडीएम मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मसौदा तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा गया था. जिला प्रशासन ने मसौदा पर अपनी मुहर लगाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था.
इन गांवों को किया गया शामिल:
बेल्हड़िया, वैध बिगहा, सलेमपुर, सियानंदपुर, शेरपुरा, जगदीशपुर, जयनंदन बिगहा, जलालपुर, मखपा, निसरपुर, चिरैली व जोलहबिगहा
इन सुविधाों पर होगा खर्च:
- विकास कार्यों में प्रारंभिक खर्च 1 करोड़ 40 लाख होगी
- नागरिक सुविधा पर 60 लाख खर्च होगी
- सफाई व्यवस्था पर 20 लाख खर्च होगी
- आपदा पर 10 लाख खर्च
- सफाई कर्मी का वेतन पर 20 लाख खर्च
- अन्य चीजों पर 30 लाख खर्च