ETV Bharat / state

गया में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिले, वेरिएंट की जांच के लिए पटना भेजा जाएगा सैंपल

Corona In Gaya : कोरोना का डर एक बार फिर से सताने लगा है. गया में तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सैंपल को पटना भेजा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

Corona In Gaya Etv Bharat
Corona In Gaya Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 9:42 PM IST

गया : बिहार के गया में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. कोरोना की दस्तक के साथ हे हड़कंप है. जिले के तीन प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के एक-एक मरीज मिले हैं. आरटीपीसीआर में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना के वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल को पटना भेजा जाएगा.

गया में मिले कोरोना के तीन मरीज : गया में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं. कोविड-19 के तीन मरीजों के मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. गया जिले के अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र से ये मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो गया जिले के शहरी क्षेत्र में कोतवाली थाना अंतर्गत टिकारी रोड और इमामगंज एवं बेलागंज प्रखंड क्षेत्र से एक-एक मरीज मिले हैं. इसलिए इस तरह शहरी क्षेत्र से एक और ग्रामीण क्षेत्र से दो कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद लोगों में खौफ देखा जा रहा है.

होम आइसोलेशन में चल रहा है इलाज : तीनों पॉजिटिव मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. स्वास्थ्य महकमा होम आइसोलेशन में चल रहे इलाज पर पूरी नजर रख रहा है. गौरतलब हो कि जिले में तकरीबन सभी प्रखंडों में सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच हो रही है. रोजाना 500 सैंपल लिए जा रहे हैं. आरटीपीसीआर जांच में तीन नए कोरोना के मरीज मिले हैं.

वेरिएंट की जांच पटना में होगी : कोरोना के 3 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले में मिले कोरोना के नए मरीज के मिलने के बाद कई कदम उठाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यह किस वेरिएंट का है, इसकी जांच के लिए नमूने को पटना भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं.

''तीन कोरोना मरीज मिले हैं. तीनों मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. उन पर पूरी नजर रखी जा रही है. फिलहाल चिंता की कोई बात सामने नहीं आ रही है. अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र से कोरोना के मरीज मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.''- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया

ये भी पढ़ें :-

Corona Virus In Gaya: कोरोना से लड़ने के लिए ANMMCH में मॉक ड्रिल, मरीजों के लिए ऑक्सीजन सहित 50 बेड तैयार

गया में कोरोना का विस्फोट के बाद जागा प्रशासन, DM बोले- 'अब सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर होगी जांच'

गया : बिहार के गया में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दी है. कोरोना की दस्तक के साथ हे हड़कंप है. जिले के तीन प्रखंड क्षेत्र में कोरोना के एक-एक मरीज मिले हैं. आरटीपीसीआर में इसकी पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना के वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल को पटना भेजा जाएगा.

गया में मिले कोरोना के तीन मरीज : गया में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं. कोविड-19 के तीन मरीजों के मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. गया जिले के अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र से ये मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग की मानें, तो गया जिले के शहरी क्षेत्र में कोतवाली थाना अंतर्गत टिकारी रोड और इमामगंज एवं बेलागंज प्रखंड क्षेत्र से एक-एक मरीज मिले हैं. इसलिए इस तरह शहरी क्षेत्र से एक और ग्रामीण क्षेत्र से दो कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद लोगों में खौफ देखा जा रहा है.

होम आइसोलेशन में चल रहा है इलाज : तीनों पॉजिटिव मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. स्वास्थ्य महकमा होम आइसोलेशन में चल रहे इलाज पर पूरी नजर रख रहा है. गौरतलब हो कि जिले में तकरीबन सभी प्रखंडों में सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच हो रही है. रोजाना 500 सैंपल लिए जा रहे हैं. आरटीपीसीआर जांच में तीन नए कोरोना के मरीज मिले हैं.

वेरिएंट की जांच पटना में होगी : कोरोना के 3 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. जिले में मिले कोरोना के नए मरीज के मिलने के बाद कई कदम उठाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यह किस वेरिएंट का है, इसकी जांच के लिए नमूने को पटना भेजा जाएगा. जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं.

''तीन कोरोना मरीज मिले हैं. तीनों मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है. उन पर पूरी नजर रखी जा रही है. फिलहाल चिंता की कोई बात सामने नहीं आ रही है. अलग-अलग प्रखंड क्षेत्र से कोरोना के मरीज मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.''- रंजन कुमार सिंह, सिविल सर्जन, गया

ये भी पढ़ें :-

Corona Virus In Gaya: कोरोना से लड़ने के लिए ANMMCH में मॉक ड्रिल, मरीजों के लिए ऑक्सीजन सहित 50 बेड तैयार

गया में कोरोना का विस्फोट के बाद जागा प्रशासन, DM बोले- 'अब सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर होगी जांच'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.