गया: बिहार के होनहारों ने प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है. गया जिले के तीन खिलाड़ी गुवाहाटी में होने वाले राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है. बिहार के गया जिले के इन तीनों खिलाड़ियों का प्रतियोगिता के लिए चयन होना प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. तीनों गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए है. यह प्रतियोगिता 5 दिनों तक गुवाहाटी में चलेगी. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ एवं असम एथलेटिक संघ (Athletics Federation of India and Assam Athletic Federation) के संयुक्त तत्वाधान में गुवाहाटी में राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- फ्रेंच बॉक्सिंग प्रतियोगिता में नरकटियागंज के आसिफ अनवर ने जीता सिल्वर
तीनों पहले भी दिखा चुके हैं अपनी प्रतिभा; जानकारी के मुताबिक गया के तीन खिलाड़ियों का चयन नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता (National Junior Athletics Competition) के लिए हुआ है. यह प्रतियोगिता 5 दिनों तक चलेगी. प्रियांशु कुमार चक्का फेंक में, देवराज कुमार गोला फेंक और शशि कुमार 100 मीटर दौड़ के लिए चयनित हुए हैं. गुवाहाटी में आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ये अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. गया खेलकूद संघ (Gaya Sports Association) ने उम्मीद जताई है कि ये तीनों खिलाड़ी मेडल जीतेंगे और राज्य ओर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाएंगे. गौरतलब है कि यह तीनों खिलाड़ी पूर्व में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और कई मेडल जीत चुके हैं.
तीनों खिलाड़ियों समेत सात सदस्यों की टीम रवाना : अब राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता गुवाहाटी में उनके मेडल जीतने की पूरी आशा जताई जा रही है. गया जिला खेलकूद संघ के डॉ फरासत हुसैन, मोती करीमी, जितेंद्र कुमार, आनंद शंकर तिवारी समेत अन्य ने गया के तीन खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताते हुए उन्हें मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं तीनों बच्चे राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुवाहाटी रवाना हो गए हैं. तीनों खिलाड़ियों समेत सात सदस्यों की टीम रवाना हुई है, जिसमें कोच समेत अन्य शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के लाल का कमाल: 7 साल के नलीनाक्ष का यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप में सलेक्शन