ETV Bharat / state

ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, इलाज कराकर लौट रहे थे घर - gaya

मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने इस्माइलपुर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिससे कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया.

मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर जुटी भीड़
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 12:38 PM IST

गया: मुगलसाराय-गया रेलखंड के इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगोंकी मौत हो गई. तीनों मृतक जिले के गुरुआ प्रखंड के नगवा पंचायय के जयनगर गांव के रहने वाले थे. पुलिस मामले कीजांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार तीनों कुदरा से इलाज कराकर मुगलसराय-गया पैसेन्जर ट्रेन से इस्माइलपुर स्टेशन पर उतरे. तभी लाइन क्रॉस करते वक्त अप लाईन से आ रही सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.मृतकों में 60 वर्षीय रामजी यादव, 50 वर्षीय उसकी पत्नी मुनाका देवी, उसकी बहु 30 वर्षीय सोनी देवी शामिल हैं.

मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर जुटी भीड़

आक्रोशित लोगों ने क्या कहा
घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह शव के साथ इस्माइलपुरस्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण अप और डाउन लाईन में ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. ग्राणीणों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से ओवरब्रिज कीमांग कर रहे हैं,लेकिन रेल प्रशासन कीलापरवाही के कारण फुट ओवरब्रिज अब तक नहीं बना.

गया: मुगलसाराय-गया रेलखंड के इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगोंकी मौत हो गई. तीनों मृतक जिले के गुरुआ प्रखंड के नगवा पंचायय के जयनगर गांव के रहने वाले थे. पुलिस मामले कीजांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार तीनों कुदरा से इलाज कराकर मुगलसराय-गया पैसेन्जर ट्रेन से इस्माइलपुर स्टेशन पर उतरे. तभी लाइन क्रॉस करते वक्त अप लाईन से आ रही सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई.मृतकों में 60 वर्षीय रामजी यादव, 50 वर्षीय उसकी पत्नी मुनाका देवी, उसकी बहु 30 वर्षीय सोनी देवी शामिल हैं.

मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर जुटी भीड़

आक्रोशित लोगों ने क्या कहा
घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार की सुबह शव के साथ इस्माइलपुरस्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण अप और डाउन लाईन में ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. ग्राणीणों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से ओवरब्रिज कीमांग कर रहे हैं,लेकिन रेल प्रशासन कीलापरवाही के कारण फुट ओवरब्रिज अब तक नहीं बना.

गया: मुगलसाराय-गया रेल खंड के इस्माइलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत। तीनो मृतक जिले के गुरुआ प्रखंड के नगवा पंचायय के जयनगर गांव के 60 वषीय रामजी यादव ,50 वषीय उसकी पत्नी मुनाका देवी, उसकी बहु 30 वषीय सोनी देवी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो कुदरा से इलाज कराकर मुगलसराय-गया पैसेन्जर ट्रेन से इस्माइलपुर स्टेशन पर उतरे तभी अप लाईन से आ रही सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गये। घटनास्थल पर ही तीनो की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगो ने सोमवार की सुबह शव के साथ इस्माइलपुर    स्टेशन पर रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया ।जिसके कारण अप और डाउन लाईन मे ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया ।ग्राणीणों का कहना है। हमलोग कई वषो से फुट ओभरब्रिज का मांग कर रहे थे। लेकिन रेल प्रशासन के लापरवाही के कारण फुट ओभरब्रिज नही बना।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
              गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.