पटना: कृषि कानून के खिलाफ 26 जनवरी को किसान संगठनों के द्वारा दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इस ट्रैक्टर मार्च को जिले में विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की इजाजद नहीं दी गई है. जिला प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किया है.
दरअसल, किसान संगठनों के द्वरा दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आयोजित ट्रैक्टर मार्च को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश को हाई अलर्ट पर रखा गया है. गया जिले में विपक्षी दलों ने किसान संगठनों के कार्यक्रम को समर्थन दिया है, लेकिन यहां कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है.
मानव श्रृंखला की तैयारी
कांग्रेस मगध क्षेत्र के प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने बताया कि जिले में कांग्रेस के द्वारा ट्रैक्टर मार्च को समर्थन दिया गया है. जिले में कांग्रेस इकाई ने कोई कार्यक्रम तय नहीं किया है. हमलोग कृषि कानून के खिलाफ 30 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी जेल से आजादी? परिवार ने शुरू की मुहिम
वहीं, टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च को लेकर कोई अलर्ट किसी सुरक्षा एजेंसियां से नहीं आया है. लेकिन जिला प्रशासन गणतंत्र और स्वंतत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहता है. 24 घंटे गश्ती, होटल में रूके लोगों की जानकारी और संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की जा रही है.