ETV Bharat / state

CM नीतीश के इंडिया गठबंधन में संयोजक के सवाल पर तेजस्वी बोले- 'यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो अच्छा है' - Nitish Kumar

Tejashwi Yadav In Gaya : सीएम नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाए इसको लेकर चर्चा गर्म है. बिहार की राजनीति में इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से ज्यादा ही आवाज आ रही है. इसी बीच तेजस्वी यादव ने इसको लेकर बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 10:33 PM IST

तेजस्वी यादव का बयान.

गया : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस सवाल पर सीधे सपाट में जवाब न देते हुए सवालिया लहजे में कहा कि, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुभवी हैं. वे संयोजक बन रहे हैं, यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो बिहार के लिए अच्छा है.''

'सीट शेयरिंग पर चिंता करने की जरूरत नहीं' : वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि हम लोगों का मकसद है कि बीजेपी को हराएं. हम लोग पिछले साल अगस्त के महीने में एक हुए. अब हम सबको एकजुट करेंगे और लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चिंता करने की जरूरत नहीं. वहीं, जाति जनगणना के संदर्भ में कहा कि पिछले विधानसभा का जो सत्र था, तो सदन के पटल में रखा गया था, तो यह पब्लिक डोमेन हो गया.

Tejashwi Yadav
गया पहुंचे तेजस्वी यादव

गया पहुंचे तेजस्वी यादव : दरअसल, तेजस्वी यादव बुधवार को गया पहुंचे हैं. गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा किया गया. गया एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव बोधगया के लिए रवाना हो गए. वे बोधगया के एक होटल में रूकेंगे. बुधवार को गया में रुकने के बाद गुरुवार को भी उनका बोधगया में कार्यक्रम है.

दलाई लामा से मिलकर लेंगे आशीर्वाद : तेजस्वी यादव गुरुवार को बोधगया के कन्वेंशन सेंटर में एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं सुबह के 9:30 में उनका कार्यक्रम बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा से मिलने का है. बताया जाता है, कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे.

सीएम नीतीश भी ले चुके हैं आशीर्वाद : बता दें, कि बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया आए थे. उन्होंने भी बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा का आशीर्वाद लिया था. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लेंगे.

ये भी पढ़ें :-

कब होगी INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग? तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

Inside Story : नीतीश का JDU अध्यक्ष बनना, तेजस्वी का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होना, आखिर क्या है बिहार की सियासी केमेस्ट्री

'नए साल में तेजस्वी यादव बनें बिहार के CM', राबड़ी आवास पर जुटे RJD कार्यकर्ताओं की चाहत

तेजस्वी यादव का बयान.

गया : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गया पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस सवाल पर सीधे सपाट में जवाब न देते हुए सवालिया लहजे में कहा कि, ''मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अनुभवी हैं. वे संयोजक बन रहे हैं, यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो बिहार के लिए अच्छा है.''

'सीट शेयरिंग पर चिंता करने की जरूरत नहीं' : वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि हम लोगों का मकसद है कि बीजेपी को हराएं. हम लोग पिछले साल अगस्त के महीने में एक हुए. अब हम सबको एकजुट करेंगे और लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर चिंता करने की जरूरत नहीं. वहीं, जाति जनगणना के संदर्भ में कहा कि पिछले विधानसभा का जो सत्र था, तो सदन के पटल में रखा गया था, तो यह पब्लिक डोमेन हो गया.

Tejashwi Yadav
गया पहुंचे तेजस्वी यादव

गया पहुंचे तेजस्वी यादव : दरअसल, तेजस्वी यादव बुधवार को गया पहुंचे हैं. गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा किया गया. गया एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव बोधगया के लिए रवाना हो गए. वे बोधगया के एक होटल में रूकेंगे. बुधवार को गया में रुकने के बाद गुरुवार को भी उनका बोधगया में कार्यक्रम है.

दलाई लामा से मिलकर लेंगे आशीर्वाद : तेजस्वी यादव गुरुवार को बोधगया के कन्वेंशन सेंटर में एक समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें पर्यटन विभाग के अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं सुबह के 9:30 में उनका कार्यक्रम बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा से मिलने का है. बताया जाता है, कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे.

सीएम नीतीश भी ले चुके हैं आशीर्वाद : बता दें, कि बीते सप्ताह ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोधगया आए थे. उन्होंने भी बौद्ध धर्म गुुरू दलाई लामा का आशीर्वाद लिया था. अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का आशीर्वाद लेंगे.

ये भी पढ़ें :-

कब होगी INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग? तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

Inside Story : नीतीश का JDU अध्यक्ष बनना, तेजस्वी का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द होना, आखिर क्या है बिहार की सियासी केमेस्ट्री

'नए साल में तेजस्वी यादव बनें बिहार के CM', राबड़ी आवास पर जुटे RJD कार्यकर्ताओं की चाहत

Last Updated : Jan 3, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.