ETV Bharat / state

तेजस्वी बोले- चोर दरवाजे से उपमुख्यमंत्री बने हैं सुशील मोदी, लालू से अब भी है खौफ - आरजेडी

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी चोर दरवाजे से डकैती करके उपमुख्यमंत्री बने हैं. जनता ने उनको जनादेश नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि लालू जी के जेल में रहने के बावजूद इन लोगों को उनसे खौफ है, इसीलिए ये लोग ऐसे बयान देते हैं.

gaya
सुशील मोदी पर तेजस्वी यादव का बयान
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 2:00 PM IST

गयाः पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव के जेल दरबार पर तंज कसते हुए कहा था कि 'जब सईंया भये कोतवाल, तो डर काहे का'? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुशील मोदी चोर, डकैत और बेईमान हैं, इससे ही वो उपमुख्यमंत्री बने हैं.

'जेल में रहने के बावजूद लालू से है डर'
सीएए के विरोध में सभा करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इनके राज में एक बेटे को पिता से नहीं मिलने दिया जाता था. सुशील मोदी का और कोई बयान नहीं रहता है. वे चोर दरवाजे से डकैती करके उपमुख्यमंत्री बने हैं. जनता ने उनको जनादेश नहीं दिया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू जी के जेल में रहने के बावजूद इन लोगों को उनसे खौफ है, इसीलिए ये लोग ऐसे बयान देते हैं.

सुशील मोदी पर तेजस्वी यादव का बयान

'इस जन्म में नहीं सुधरेंगे लालू यादव'
बता दें कि सुशील मोदी योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर गया के गांधी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था लालू यादव इस जन्म में नहीं सुधरेंगे, 'जब सईंया भये कोतवाल तो डर काहे का'? उन्होंने कहा था कि झारखंड में आरजेडी की सिर्फ एक सीट पर जीत हुई है. इससे आरजेडी को लगता है कि आसमान हासिल कर लिया है.

गयाः पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू यादव के जेल दरबार पर तंज कसते हुए कहा था कि 'जब सईंया भये कोतवाल, तो डर काहे का'? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सुशील मोदी चोर, डकैत और बेईमान हैं, इससे ही वो उपमुख्यमंत्री बने हैं.

'जेल में रहने के बावजूद लालू से है डर'
सीएए के विरोध में सभा करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इनके राज में एक बेटे को पिता से नहीं मिलने दिया जाता था. सुशील मोदी का और कोई बयान नहीं रहता है. वे चोर दरवाजे से डकैती करके उपमुख्यमंत्री बने हैं. जनता ने उनको जनादेश नहीं दिया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू जी के जेल में रहने के बावजूद इन लोगों को उनसे खौफ है, इसीलिए ये लोग ऐसे बयान देते हैं.

सुशील मोदी पर तेजस्वी यादव का बयान

'इस जन्म में नहीं सुधरेंगे लालू यादव'
बता दें कि सुशील मोदी योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर गया के गांधी मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था लालू यादव इस जन्म में नहीं सुधरेंगे, 'जब सईंया भये कोतवाल तो डर काहे का'? उन्होंने कहा था कि झारखंड में आरजेडी की सिर्फ एक सीट पर जीत हुई है. इससे आरजेडी को लगता है कि आसमान हासिल कर लिया है.

Intro:गया में पिछले दिनों सुशील मोदी ने लालू यादव के जेल दरबार पर तंज कसा था सईया भल कोतवाल तो काहे का डर, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा सुशील मोदी चोर,डकैत और बेईमान हैं डकैती करके वो उप मुख्यमंत्री बने हैं।


Body:आपको बता दे सुशील मोदी योगी आदित्यनाथ के सभा को लेकर गया का गांधी मैदान का निरीक्षण करने आये थे इसी दौरान पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था लालू यादव इस जन्म नही सुधरेंगे, सईया भइल कोतवाल तो काहे का डर,झारखंड में राजद एक सीट पर चुनाव जीता है आसमान में उड़ रहा है इस पर गया में ही लालू यादव के छोटे पुत्र नेता प्रतिपक्ष ने सुशील को जवाब दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा इनके राज में एक बेटे से एक पिता को नही मिलने दिया जाता था। सुशील मोदी का और कोई बयान नही रहता है उपमुख्यमंत्री बने हैं ये सब बोलने के लिए। चोर दरवजा से उप मुख्यमंत्री बने हैं। जनता ने उनको जनादेश नही दिया था वो डकैती करके उपमुख्यमंत्री बने हैं जो डकैती किया है वो पाठ पढ़ाएंगे। ये लोग बेईमान और चोर लोग है।

आगे उन्होंने कहा लालू जी से इनलोग को खौफ है जेल में है तब भी दिक्कत है। इनलोग को दिन भर यही काम है लालू जी को गाली देते रहो। उनके आका ये सबसे खुश होते है।


Conclusion:इनदिनों नेता प्रतिपक्ष सीएए के विरोध में बिहार के दौरे पर है कल योगी आदित्यनाथ के सिएए के समर्थन रैली के जवाब गया में दो जगहों पर सिएए के विरोध में सभा की ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.