ETV Bharat / state

स्वाइन फ्लू मरीज को नहीं मिली PMCH और IGMS में जगह, इलाज के अभाव में मौत

सेवानिवृत्त शिक्षक हैदर इमाम की अचानक सांस फूलने लगी. निजी अस्पताल में किये गए टेस्ट से पता चला कि हैदर इमाम को स्वाइन फ्लू है.

मृतक के परिजन
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 2:07 PM IST

गयाः बेलागंज प्रखंड के बेल्हाडी गांव में रहने वाले हैदर इमाम के परिवार के चार लोग स्वाइन फ्लू के चपेट में आ गए. परिवार के मुखिया हैदर इमाम की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही हरकत में आए जिला प्रशासन ने इलाज के लिए कमिटी बनाई.

बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षक हैदर इमाम की अचानक सांस फूलने लगी. प्राथमिक उपचार से ठीक नहीं हुए तो उनको पटना में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. निजी अस्पताल में किये गए टेस्ट से पता चला कि हैदर इमाम को स्वाइन फ्लू है. अस्पताल ने पीएमसीएच और आईजीएमएस में रेफर कर दिया. पीएमसीएच ने ये कह कर लौटा दिया कि हमारे यहां व्यवस्था नहीं है और आईजीएमएस ने कहा यहां बेड खाली नहीं है.

इलाज के लिए भटकता रहा मरीज
आखिरकार परिजन निजी एम्बुलेंस में लेकर कई निजी अस्पताल गए, लेकिन किसी ने स्वाइन फ्लू मरीज को नहीं रखा. कंकड़बाग के एक अस्पताल ने एडमिट तो किया लेकिन दूसरे ही दिन उनकी मृत्यु हो गई. प्रशासन एक कि मौत के बाद हरकत में आई और अन्य मरिजों के लिए घर में ही सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. हैदर इमाम की मौत के बाद उनके परिवार के दो लोग जांच के लिए पटना गए. एक की जांच घर पर पटना से आई टीम ने किया.

undefined
बयान देते मरीज के परिजन और मुखिया
undefined

पत्नी और बच्चे का घर पर इलाज
राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने तीनों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाया. इनमें से 10 साल का बच्चा, एक 13 साल की बच्ची और हैदर की पत्नी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जानकारी मिलते ही गांव में पूरी टीम के साथ पहुंचे. परिवार के लोगों ने अस्पताल जाने से माना कर दिए तो ऐसे में प्रशासन ने इनके घर में आइसोलेशन रुम तैयार कर दिया और दस दिन की दवा दे दी गई. 7 दिन हो चुका है अब तीनों के स्वास्थ्य में सुधार है.

मुखिया ने क्या कहा
बेल्हाडी पंचायत के मुखिया महेश साव ने बताया कि जानकारी मिलते ही गांव जाकर पता किया. हैदर इमाम की मौत हो गई है. अब उनके परिवार में तीन लोगों को ये बीमारी हुई है. उनके बेहतर इलाज के लिए बेलागंज स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जानकारी दी और अपने स्तर से जितना हो सका उनका इलाज करवाया. वहीं, परिजनों ने बताया कि मरीज के आस-पास जाने की किसी को इजाजत नहीं है, क्योंकि डॉक्टर ने मना किया है.

undefined

गयाः बेलागंज प्रखंड के बेल्हाडी गांव में रहने वाले हैदर इमाम के परिवार के चार लोग स्वाइन फ्लू के चपेट में आ गए. परिवार के मुखिया हैदर इमाम की इलाज के अभाव में मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही हरकत में आए जिला प्रशासन ने इलाज के लिए कमिटी बनाई.

बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षक हैदर इमाम की अचानक सांस फूलने लगी. प्राथमिक उपचार से ठीक नहीं हुए तो उनको पटना में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. निजी अस्पताल में किये गए टेस्ट से पता चला कि हैदर इमाम को स्वाइन फ्लू है. अस्पताल ने पीएमसीएच और आईजीएमएस में रेफर कर दिया. पीएमसीएच ने ये कह कर लौटा दिया कि हमारे यहां व्यवस्था नहीं है और आईजीएमएस ने कहा यहां बेड खाली नहीं है.

इलाज के लिए भटकता रहा मरीज
आखिरकार परिजन निजी एम्बुलेंस में लेकर कई निजी अस्पताल गए, लेकिन किसी ने स्वाइन फ्लू मरीज को नहीं रखा. कंकड़बाग के एक अस्पताल ने एडमिट तो किया लेकिन दूसरे ही दिन उनकी मृत्यु हो गई. प्रशासन एक कि मौत के बाद हरकत में आई और अन्य मरिजों के लिए घर में ही सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई. हैदर इमाम की मौत के बाद उनके परिवार के दो लोग जांच के लिए पटना गए. एक की जांच घर पर पटना से आई टीम ने किया.

undefined
बयान देते मरीज के परिजन और मुखिया
undefined

पत्नी और बच्चे का घर पर इलाज
राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने तीनों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाया. इनमें से 10 साल का बच्चा, एक 13 साल की बच्ची और हैदर की पत्नी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जानकारी मिलते ही गांव में पूरी टीम के साथ पहुंचे. परिवार के लोगों ने अस्पताल जाने से माना कर दिए तो ऐसे में प्रशासन ने इनके घर में आइसोलेशन रुम तैयार कर दिया और दस दिन की दवा दे दी गई. 7 दिन हो चुका है अब तीनों के स्वास्थ्य में सुधार है.

मुखिया ने क्या कहा
बेल्हाडी पंचायत के मुखिया महेश साव ने बताया कि जानकारी मिलते ही गांव जाकर पता किया. हैदर इमाम की मौत हो गई है. अब उनके परिवार में तीन लोगों को ये बीमारी हुई है. उनके बेहतर इलाज के लिए बेलागंज स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जानकारी दी और अपने स्तर से जितना हो सका उनका इलाज करवाया. वहीं, परिजनों ने बताया कि मरीज के आस-पास जाने की किसी को इजाजत नहीं है, क्योंकि डॉक्टर ने मना किया है.

undefined
Intro:गया के बेलागंज प्रखंड के बेल्हाडी गाँव में हैदर इमाम का परिवार के चार लोग स्वाइन फ्लू के चपेट में आ गए।परिवार के मुखिया हैदर इमाम का इलाज के अभाव में मौत हो गया। जिला प्रशासन ने जानकारी मिलते ही इलाज के लिए बनाया कमिटी।


Body:हैदर इमाम शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए थे। घर मे एका एक उनका सांस फूलने लगा । प्राथमिक उपचार से ठीक नही हुआ तो उनको पटना में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। निजी अस्पताल में किये गए टेस्ट से पता चला कि हैदर इमाम को स्वाइन फ्लू हैं। अस्पताल ने पीएमसीएच और आईजीएमएस में रेफर कर दिया। पीएमसीएच ने कहा हमारे यहां व्यवस्था नही है और आईजीएमएस ने कहा यहां बेड खाली नही है। निजी एम्बुलेंस में लेकर हर निजी अस्पताल में गए किसी ने स्वाइन फ्लू मरीज को नही रखा। कंकड़बाग के एक अस्पताल ने एडमिट किया दूसरे दिन उनकी मृत्यु हो गया। एक स्वाइन फ्लू से चपेट में आया मरीज राजधानी पटना में इलाज के दर दर भटक रहा था। हैदर के मौत के बाद इनके परिवार के तीन लोगों को भी स्वाइन फ्लू होगया हैं। प्रशासन एक कि मौत के बाद हरकत में आया इनके लिए घर मे ही सारी व्यवस्था उपलब्ध कराया है।

गया के बेलागंज में बेल्हाडी गांव हैं । बेल्हाडी गाँव बड़ा गाँव हैं। हिंदू- मुस्लिम के भाईचारा का गांव कहा जाता है। लोगो से जब पूछा कि स्वाइन फ्लू के चपेट में आया परिवार का घर किधर हैं किसी ने नही बताया जैसे ही कहा एक ऐसा बीमारी जिसके चपेट आने से दूसरे को भी होता है। यहां एक कि मौत हो गया है। गाँव के लोग ये सुनते ही सब घर ओर इशारा कर दिए वही घर है। लोग इस बीमारी से डरे सहमे है। लोगो को डर है कही ये बीमारी गाँव मे नही फैल जाए।

हैदर इमाम के मौत के बाद उनके परिवार के दो लोग जांच के लिए पटना गए , एक का जांच घर पर पटना से आई टीम ने किया। राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान ने तीनों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाया। इनमें से 10 साल का बच्चा, एक 13 साल की बच्ची और हैदर की पत्नी हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग के जानकारी मिलते ही गाँव मे पूरी टीम के साथ पहुँचे थे। परिवार के लोग अस्पताल जाने से माना कर दिए तो ऐसे में प्रशासन ने इनके घर मे आइसोलेशन रुम तैयार कर दिया और दस दिन का दवा दे दिया गया । 7 दिन हो चुका है अब तीनो के स्वास्थ्य में सुधार है।


Conclusion:बेल्हाडी पंचायत के मुखिया महेश साव ने बताया कि जानकारी मिलते ही गाँव जाकर पता किया। हैदर इमाम का मौत हो गया है अब उनके परिवार में तीन लोगों को हुआ है। उनके बेहतर इलाज के बेलागंज स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जानकारी दिया। अपने स्तर से जितना हुआ किया।

परिजन का बाइट हैं, मरीज के आसपास जाने का किसी को इजाजत नही है। क्योंकि की डॉक्टर ने माना किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.