ETV Bharat / state

सुम्मी राज ने 95% अंक के साथ राज्य स्तर पर हासिल किया छठा स्थान, गांव में खुशियों की लहर - जगन्नाथ उच्च विद्यालय

बांकेबाज प्रखंड की सुम्मी राज ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है. सुम्मी राज ने 95% अंक हासिल करते हुए राज्य स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया है.

टॉपर सुम्मी राज
टॉपर सुम्मी राज
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 6:30 AM IST

Updated : Apr 6, 2021, 9:13 AM IST

गया (इमामगंज): बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में बांकेबाज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जमुआरा कला की सुम्मी राज को स्टेट लेवल पर 6ठा स्थान प्राप्त हुआ है. साथ ही गया जिले में दूसरे टॉपर का स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं सुम्मी राज के इस सफलता से गांव ही नहीं, बल्कि समस्त प्रखंडवासियों में खुशियों की लहर है.

इसे भी पढ़ें: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: मजदूर की बेटी ने छठा और किसान के बेटे ने 9वां स्थान किया हासिल

95% अंक किया प्राप्त
बता दें कि सुम्मी राज के पिता मनोज कुमार एक किसान है. सुम्मी राज ने बांकेबाजार प्रखंड के जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी से मैट्रिक की परीक्षा दिया था. सुम्मी राज ने 95 प्रतिशत अंक (476) हासिल करते हुए सफलता का परचम लहराया है. वहीं इसे लेकर जगन्नाथ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और गांव के लोगों ने सुम्मी के घर पहुंचकर मिठाइयां खिलाई.

ये भी पढ़ें: किसान पिता ने की है महज 12वीं तक पढ़ाई, बेटे ने किया 10वीं में टॉप

मिठाइयां खिलाकर दी बधाइयां
सुम्मी राज की मां गृहिणी हैं. सुम्मी राज के सफलता से खुश होकर उनके परिवार वालों ने सुम्मी राज को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर किया और ढेरों बधाइयां दी. सुम्मी राज ने अपने परीक्षा के सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दी है.

करना चाहती है देश की सेवा
सुम्मी राज आगे यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती है‌. वहीं बिहरगाईं पंचायत भावी मुखिया उम्मीदवार श्याम किशोर ने भी सुम्मी राज की इस सफलता को लेकर बधाइयां दी. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना किया.

गया (इमामगंज): बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में बांकेबाज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत जमुआरा कला की सुम्मी राज को स्टेट लेवल पर 6ठा स्थान प्राप्त हुआ है. साथ ही गया जिले में दूसरे टॉपर का स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं सुम्मी राज के इस सफलता से गांव ही नहीं, बल्कि समस्त प्रखंडवासियों में खुशियों की लहर है.

इसे भी पढ़ें: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: मजदूर की बेटी ने छठा और किसान के बेटे ने 9वां स्थान किया हासिल

95% अंक किया प्राप्त
बता दें कि सुम्मी राज के पिता मनोज कुमार एक किसान है. सुम्मी राज ने बांकेबाजार प्रखंड के जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी से मैट्रिक की परीक्षा दिया था. सुम्मी राज ने 95 प्रतिशत अंक (476) हासिल करते हुए सफलता का परचम लहराया है. वहीं इसे लेकर जगन्नाथ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और गांव के लोगों ने सुम्मी के घर पहुंचकर मिठाइयां खिलाई.

ये भी पढ़ें: किसान पिता ने की है महज 12वीं तक पढ़ाई, बेटे ने किया 10वीं में टॉप

मिठाइयां खिलाकर दी बधाइयां
सुम्मी राज की मां गृहिणी हैं. सुम्मी राज के सफलता से खुश होकर उनके परिवार वालों ने सुम्मी राज को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर किया और ढेरों बधाइयां दी. सुम्मी राज ने अपने परीक्षा के सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दी है.

करना चाहती है देश की सेवा
सुम्मी राज आगे यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहती है‌. वहीं बिहरगाईं पंचायत भावी मुखिया उम्मीदवार श्याम किशोर ने भी सुम्मी राज की इस सफलता को लेकर बधाइयां दी. साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना किया.

Last Updated : Apr 6, 2021, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.