गयाः बोधगया के विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष पूजा-अर्चना की. साथ ही इस घातक रोग के चपेट में आए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षु रहे मौजूद
थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु थाईथापछेन ने बताया कि सभी बौद्ध भिक्षु भगवान बुद्ध के समक्ष प्रार्थना सभा की. समाज और दुनिया में शांति जरूरी है. भगवान बुद्ध के पास हर समस्या का हल है. विशेष पूजा के बाद कोरोना से मरने वालों लोगों के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई. इस मौके पर थाईलैंड नेपाल, वियतनाम, कंबोडिया, म्यांमार, भूटान और तिब्बत के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए.
बिहार में भी दिखे कोरोना के लक्षण
बता दें कि चीन में बुरी तरह कोरोना वायरस का आतंक है. इससे सैंकड़ो लोगों ने मौत हो चुकी है. इसका प्रकोप चीन के आस-पास के देशों में भी दिखने लगा है. इस वायरस के लक्षण बिहार सहित देश के विभिन्न राज्यों में भी दिखने लगे हैं.