गया: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर गया जिले के लोग भी काफी उत्साहित हैं. मंदिर निर्माण में शहर का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला गौरी मंदिर की मिट्टी और भगवान विष्णु की मोक्ष नगरी गयाजी के प्रमुख मंदिरों और सरोवरों के जल के साथ सवा किलो चांदी की ईंट को गुरुवार को रवाना किया गया.
प्रमुख मंदिरों, सरोवरों के जल और मिट्टी की की गई थी मांग
मां मंगला गौरी मंदिर के महंत आकाश जयदेव गिरी के नेतृत्व में मंगला गौरी मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मिट्टी और जल को विश्व हिंदू परिषद के लोगों को सौंपा गया. इस दौरान शक्ति पीठ मां मंगला गौरी मंदिर के महंत अकाश जयदेव गिरी ने बताया कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शहर के प्रमुख मंदिरों की मिट्टी और सरोवरों के जल की मांग की गई थी.
श्रीराम का गया शहर से रहा है नाता
जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा कई मंदिरों की मिट्टी और सरोवरों को जल को इकट्ठा किया गया. साथ ही सवा किलो वजन की चांदी की ईंट भेजने का भी निर्णय लिया गया है. इन तमाम चीजों का हमलोगों ने संग्रह कर लिया है. जिसे श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य के लिए भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम का नाता गया शहर से रहा है.
बालू से पिंडदान की रही है परंपरा
प्रभु श्रीराम ने पुराणों में माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान गया शहर के पूर्वी तट पर स्थित फल्गु नदी के बालू से किया था. जिसके बाद राजा दशरथ को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. तब से उस स्थान को सीताकुंड पिंडवेदी के नाम से जाना जाता है और वहां बालू से पिंडदान देने की परंपरा रही है. जिससे पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. तब से सीताकुंड में फल्गु के बालू से पिंडदान करने की परंपरा चली आ रही है.
पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भेजा गया मिट्टी
आज हमारा सौभाग्य है कि यहां के प्रमुख मंदिरों की मिट्टी, फल्गु का बालू और प्रमुख सरोवरों का जल श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए मांगा गया है. पूरे गया शहर के लोग इससे गौरवान्वित हैं. तमाम चीजों को पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भेजा जा रहा है. अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए गया शहर का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगला गौरी की मिट्टी सहित शहर के प्रमुख मंदिरों की मिट्टी और प्रमुख सरोवर के जल को अयोध्या रवाना कर दिया गया है.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सौंपा गया मिट्टी
उक्त सभी सामग्री को पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग अर्चक पुरोहित प्रेमनाथ टईया और महानगर सह मंत्री अजय सिंह, महंत शशि गिरी, आकाश जयदेव गिरि, संजय गिरी, प्रमोद गिरी और अभाविप के नगर सह मंत्री आशीष पाठक सहित कई लोग उपस्थित रहे.