ETV Bharat / state

गया में 3 करोड़ की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार, फिल्मी अंदाज में हुई छापेमारी - बिहार में नशे के कारोबार

बिहार में शराबबंदी के बाद युवाओं का रुझान ड्रग्स की ओर ज्यादा बढ़ रहा है. एक बार फिर गया में एसआईटी ने तीन करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को दबोचा है. पढ़ें पूरी खबर-

ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 4:12 PM IST

गयाः बिहार में ड्रग्स की तस्करी (smuggling of drugs) बड़े पैमाने होती रही है. एक बार फिर ड्रग्स की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है. जहां तीन करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस की टीम ने मुफस्सिल मोड़ देवस्थान (Devasthan) के पास फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर 3 तस्करों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद

दरअसल गया पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गया के शहरी क्षेत्रों में ड्रग्स का धंधा चल रहा है. पिछले सप्ताह पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि भारी मात्रा में ड्रग्स गया में आनेवाला है. एसएसपी और सिटी एसपी ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित की और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. SIT ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की. अचानक SIT को सामने देख तस्कर भी अवाक रह गए. पुलिस ने तीन तस्करों को 3 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो


'स्पेशल टीम गठित कर तीन दिनों की छापेमारी के बाद बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि मानपुर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खरीद बिक्री की जा रही है. जिसको लेकर एक एसआईटी की टीम भी गठित की गई. इस टीम में सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के पुलिस और तकनीकी शाखा को रखा गया था. सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के जवान सादे लिबास में तस्कर के पास पहुंचे'- आदित्य कुमार,एसएसपी,

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव के लिए तैनात पटना पुलिस, 250 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि तस्कर से ड्रग्स का खरीद करते वक़्त पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. इस दौरान कई तस्कर फरार हो गए. पुलिस इन्हें भी पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इस धंधे में झारखंड के हजारीबाग से भी तार जुड़े हुए हैं. इसमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए इन तस्करों के पास से 2 किलो 200 ग्राम का 2 पैकेट ड्रग्स बरामद किया गया. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए है. इसके अलावा इन तस्करों के पास से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आपको बता दें कि एनसीबी और आर्थिक अपराध इकाई ने मिलकर बिहार के उन जिलों में जहां पर अफीम की खेती की जाती है वहां काम कर रही है. फसलों को नष्ट करने के साथ मादक पदार्थों की सप्लाई होने की सूचना मिलते ही टीम कार्रवाई करती है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का इंटेलिजेंस काफी मजबूत है, जिस वजह से सप्लाईरों को पकड़ने में इन्हें काफी आसानी होती है.

गयाः बिहार में ड्रग्स की तस्करी (smuggling of drugs) बड़े पैमाने होती रही है. एक बार फिर ड्रग्स की बड़ी खेप पुलिस के हाथ लगी है. जहां तीन करोड़ की ड्रग्स के साथ तीन तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस की टीम ने मुफस्सिल मोड़ देवस्थान (Devasthan) के पास फिल्मी स्टाइल में घेराबंदी कर 3 तस्करों को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंः बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 67 लाख का गांजा बरामद

दरअसल गया पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गया के शहरी क्षेत्रों में ड्रग्स का धंधा चल रहा है. पिछले सप्ताह पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि भारी मात्रा में ड्रग्स गया में आनेवाला है. एसएसपी और सिटी एसपी ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित की और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. SIT ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की. अचानक SIT को सामने देख तस्कर भी अवाक रह गए. पुलिस ने तीन तस्करों को 3 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.

देखें वीडियो


'स्पेशल टीम गठित कर तीन दिनों की छापेमारी के बाद बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि मानपुर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की खरीद बिक्री की जा रही है. जिसको लेकर एक एसआईटी की टीम भी गठित की गई. इस टीम में सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के पुलिस और तकनीकी शाखा को रखा गया था. सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के जवान सादे लिबास में तस्कर के पास पहुंचे'- आदित्य कुमार,एसएसपी,

ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव के लिए तैनात पटना पुलिस, 250 वांछित अपराधियों को किया गया गिरफ्तार

एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि तस्कर से ड्रग्स का खरीद करते वक़्त पुलिस ने घेराबंदी कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. इस दौरान कई तस्कर फरार हो गए. पुलिस इन्हें भी पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि इस धंधे में झारखंड के हजारीबाग से भी तार जुड़े हुए हैं. इसमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं.

गिरफ्तार किए गए इन तस्करों के पास से 2 किलो 200 ग्राम का 2 पैकेट ड्रग्स बरामद किया गया. जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए है. इसके अलावा इन तस्करों के पास से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आपको बता दें कि एनसीबी और आर्थिक अपराध इकाई ने मिलकर बिहार के उन जिलों में जहां पर अफीम की खेती की जाती है वहां काम कर रही है. फसलों को नष्ट करने के साथ मादक पदार्थों की सप्लाई होने की सूचना मिलते ही टीम कार्रवाई करती है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का इंटेलिजेंस काफी मजबूत है, जिस वजह से सप्लाईरों को पकड़ने में इन्हें काफी आसानी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.