ETV Bharat / state

गया रेलवे जंक्शन पर 20 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - गांजा तस्कर गिरफ्तार

गया जंक्शन के आउटर में एक ट्रेन से उतरे गांजा तस्कर को आरपीएफ ने अपने हिरासत में ले लिया है. उसके पास से 20 किलो गांजा की बरामदगी की गयी. जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

गया
गया
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:03 PM IST

गया: गया जंक्शन (Gaya Railway Junction) के आउटर से 20 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि गया जंक्शन के हावड़ा आउटर पर रुकी धनबाद इंटरसिटी से एक यात्री दो बैग लेकर उतर रहा था. वहां पर मौजूद आरपीएफ (RPF) जवान को शक होने पर बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें 17 पैकेट गांजा की बरामदगी की गयी. तस्कर 20 किलो गांजा अरवल में डिलिवरी करने जा रहा था, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें- गया में कटक से हरियाणा ले जाया जा रहा 2 करोड़ का गांजा जब्त, 1 गिरफ्तार

दरअसल, बुधवार सुबह धनबाद-डिहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आउटर पर रुकी थी. आउटर पर ट्रेन रुकी देख तस्कर बागेश्वरी गुमटी के पास उतर गया. बागेश्वरी गुमटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने शक होने पर उसकी बैग की तलाशी ली तो उसमें से 17 पैकेट गांजा बरामद किया गया.

'आरपीएफ की मुस्तैदी से अंतरराज्यीय तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से 20 किलो गांजा बरामद किया गया. तस्कर के बैग से एक-एक किलो का 14 पैकेट और तीन पैकेट दो-दो किलोग्राम के थे. यह अपना नाम समीर बता रहा है. वह औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना क्षेत्र का हतियारा गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह दिल्ली के भाग्यविहार क्षेत्र के मदनपुर रानीखेड़ा में रहता है. यह मुख्य तस्कर नहीं है. यह कुरियर का काम करता है. इससे 20 किलो गांजा अरवल जिला में पहुंचाना था. जिसके लिए इसे 15 हजार रुपये मिलने थे. उसकी बातों से प्रतीत होता है कि यह कई सालों से इसमें संलिप्त है.' -अनवर एस सिद्दीकी, आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक, गया स्टेशन



बता दें कि गया सीमा क्षेत्र होने के कारण गया नशीले पदार्थ के तस्करों के लिए सेफ जोन है. ट्रेन, बस से लेकर ट्रक और कंटेनर से गांजा की तस्करी होती है. दो दिन पूर्व ही एक कंटेनर से 11 क्विंटल गांजा जब्त हुआ था. पुलिस और आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण तस्करी की घटनाओं पर नकेल कसा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना: पुलिस ने 1 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, मौके से 3 आरोपी फरार

गया: गया जंक्शन (Gaya Railway Junction) के आउटर से 20 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि गया जंक्शन के हावड़ा आउटर पर रुकी धनबाद इंटरसिटी से एक यात्री दो बैग लेकर उतर रहा था. वहां पर मौजूद आरपीएफ (RPF) जवान को शक होने पर बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें 17 पैकेट गांजा की बरामदगी की गयी. तस्कर 20 किलो गांजा अरवल में डिलिवरी करने जा रहा था, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें- गया में कटक से हरियाणा ले जाया जा रहा 2 करोड़ का गांजा जब्त, 1 गिरफ्तार

दरअसल, बुधवार सुबह धनबाद-डिहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आउटर पर रुकी थी. आउटर पर ट्रेन रुकी देख तस्कर बागेश्वरी गुमटी के पास उतर गया. बागेश्वरी गुमटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने शक होने पर उसकी बैग की तलाशी ली तो उसमें से 17 पैकेट गांजा बरामद किया गया.

'आरपीएफ की मुस्तैदी से अंतरराज्यीय तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से 20 किलो गांजा बरामद किया गया. तस्कर के बैग से एक-एक किलो का 14 पैकेट और तीन पैकेट दो-दो किलोग्राम के थे. यह अपना नाम समीर बता रहा है. वह औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना क्षेत्र का हतियारा गांव का रहने वाला है. वर्तमान में वह दिल्ली के भाग्यविहार क्षेत्र के मदनपुर रानीखेड़ा में रहता है. यह मुख्य तस्कर नहीं है. यह कुरियर का काम करता है. इससे 20 किलो गांजा अरवल जिला में पहुंचाना था. जिसके लिए इसे 15 हजार रुपये मिलने थे. उसकी बातों से प्रतीत होता है कि यह कई सालों से इसमें संलिप्त है.' -अनवर एस सिद्दीकी, आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक, गया स्टेशन



बता दें कि गया सीमा क्षेत्र होने के कारण गया नशीले पदार्थ के तस्करों के लिए सेफ जोन है. ट्रेन, बस से लेकर ट्रक और कंटेनर से गांजा की तस्करी होती है. दो दिन पूर्व ही एक कंटेनर से 11 क्विंटल गांजा जब्त हुआ था. पुलिस और आरपीएफ की मुस्तैदी के कारण तस्करी की घटनाओं पर नकेल कसा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना: पुलिस ने 1 गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, मौके से 3 आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.