ETV Bharat / state

अमेरिका के 6 छात्रों ने बोधगया आकर अपनाया बौद्ध धर्म, मुंडन कराके बने श्रामणेर - Royal Thai Temple

वर्ष 2019 में बिहार के बोधगया घूमने आए अमेरिका के कुछ छात्रों को बौद्ध धर्म ने इस कदर प्रभावित किया कि उनमें से 6 छात्र वापस लौटकर आए और बौद्ध धर्म अपना लिया. बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने वाले अमेरिकी छात्र यही रहकर बौद्ध परिपथ का भ्रमण करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका के 6 छात्रों ने बौद्ध धर्म अपनाया
अमेरिका के 6 छात्रों ने बौद्ध धर्म अपनाया
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:33 PM IST

गया: बिहार के बोधगया (Tourist Place Bodh Gaya) पहुंचे अमेरिका के 6 छात्रों ने बौद्ध धर्म अपनाया (Six American Students Converted to Buddhism) है. बौद्ध धर्म अपनाने की प्रक्रिया में सभी छात्र श्रामणेर बने. बोधगया के रॉयल थाई मंदिर (Royal Thai Temple) में अमेरिकी छात्रों को बौद्ध बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई. बौद्ध धर्म अपनाने की शुरुआती प्रक्रिया में बाल मुंडन कराके ये श्रामणेर बने हैं. अमेरिकी छात्र फिलहाल में बोधगया में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा और होगी पुख्ता

चीवर धारण करेंगे अमेरिकी छात्र: थाई परंपरा के अनुसार अमेरिका के रहे इन छात्रों को बौद्ध धर्म की दीक्षा रॉयल थाई मंदिर में दिलाई गई. कुछ बौद्ध देशों में परंपरा है कि पुरुष को अपने जीवन काल में एक बार चीवर धारण करना आवश्यक होता है. ऐसे में इन अमेरिकी छात्रों ने उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए चीवर धारण कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली. सभी अमेरिकी छात्र चीवर में रहकर बौद्ध धर्म का पालन करेंगे. बौद्ध धर्म अपनाने की पहली प्रक्रिया और चीवर धारण करने के बाद भिक्षु धर्म का पालन करेंगे.

यह भी पढ़ें: बौद्ध भिक्षु बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे फिल्म एक्टर गगन मलिक, मंदिर में की विशेष पूजा

अमेरिकी छात्रों ने की विश्वशांति की पूजा: इन अमेरिकी छात्रों में जैकब मार्शल, फर्नांडो, जैकब, म्यूरिकल, विलियम, निकोलस शामिल हैं. बौद्ध धर्म अपनाने वाले अमेरिकी छात्रों का कहना है कि बौद्ध धर्म की दीक्षा लेकर बौद्ध परिपथ का भ्रमण करेंगे. करीब 3 घंटे की चली विशेष पूजा के बाद बौद्ध धर्म अपनाने वाले अमेरिकी छात्रों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की. बौद्ध धर्म अपनाने के बाद परंपरा के अनुसार सभी छह अमेरिकी छात्रों ने भी भिक्षाटन की परंपरा को जीवंत किया और भिक्षापात्र लेकर भिक्षाटन किया.

"ये छात्र कई बार बोधगया आ चुके हैं. 2019 में जब ये छात्र आए थे, तब बुद्धिज्म से काफी प्रभावित हुए थे. ऐसे में इन छात्रों ने बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया. ये छात्र अभी बोध गया में ही रहेंगे" -आर्थर, अमेरिकी छात्रों के सहयोगी

बौद्ध धर्म से प्रभावित होकर अपनाया धर्म: बौद्ध धर्म अपनाने वाले इन अमेरिकी छात्रों ने महाबोधि मंदिर (World Heritage Mahabodhi Temple) में विशेष पूजा अर्चना की. वहीं गर्भगृह में भगवान बुद्ध को चीवर चढ़ाया. इनके साथ रहे सहयोगी ऑर्थर ने बताया कि वे लोग लगातार बोधगया को आ रहे हैं. यह सब छात्र तो टूरिज्म में रुचि रखते हैं. इससे पहले 2019 में में बोधगया आए थे और बुद्धिज्म से प्रभावित हुए थे. ये छात्र बौद्ध धर्म से काफी प्रभावित हैं और बौद्ध धर्म को अपनाया है.

गया: बिहार के बोधगया (Tourist Place Bodh Gaya) पहुंचे अमेरिका के 6 छात्रों ने बौद्ध धर्म अपनाया (Six American Students Converted to Buddhism) है. बौद्ध धर्म अपनाने की प्रक्रिया में सभी छात्र श्रामणेर बने. बोधगया के रॉयल थाई मंदिर (Royal Thai Temple) में अमेरिकी छात्रों को बौद्ध बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई. बौद्ध धर्म अपनाने की शुरुआती प्रक्रिया में बाल मुंडन कराके ये श्रामणेर बने हैं. अमेरिकी छात्र फिलहाल में बोधगया में ही रहेंगे.

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा और होगी पुख्ता

चीवर धारण करेंगे अमेरिकी छात्र: थाई परंपरा के अनुसार अमेरिका के रहे इन छात्रों को बौद्ध धर्म की दीक्षा रॉयल थाई मंदिर में दिलाई गई. कुछ बौद्ध देशों में परंपरा है कि पुरुष को अपने जीवन काल में एक बार चीवर धारण करना आवश्यक होता है. ऐसे में इन अमेरिकी छात्रों ने उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए चीवर धारण कर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली. सभी अमेरिकी छात्र चीवर में रहकर बौद्ध धर्म का पालन करेंगे. बौद्ध धर्म अपनाने की पहली प्रक्रिया और चीवर धारण करने के बाद भिक्षु धर्म का पालन करेंगे.

यह भी पढ़ें: बौद्ध भिक्षु बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे फिल्म एक्टर गगन मलिक, मंदिर में की विशेष पूजा

अमेरिकी छात्रों ने की विश्वशांति की पूजा: इन अमेरिकी छात्रों में जैकब मार्शल, फर्नांडो, जैकब, म्यूरिकल, विलियम, निकोलस शामिल हैं. बौद्ध धर्म अपनाने वाले अमेरिकी छात्रों का कहना है कि बौद्ध धर्म की दीक्षा लेकर बौद्ध परिपथ का भ्रमण करेंगे. करीब 3 घंटे की चली विशेष पूजा के बाद बौद्ध धर्म अपनाने वाले अमेरिकी छात्रों ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की. बौद्ध धर्म अपनाने के बाद परंपरा के अनुसार सभी छह अमेरिकी छात्रों ने भी भिक्षाटन की परंपरा को जीवंत किया और भिक्षापात्र लेकर भिक्षाटन किया.

"ये छात्र कई बार बोधगया आ चुके हैं. 2019 में जब ये छात्र आए थे, तब बुद्धिज्म से काफी प्रभावित हुए थे. ऐसे में इन छात्रों ने बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया. ये छात्र अभी बोध गया में ही रहेंगे" -आर्थर, अमेरिकी छात्रों के सहयोगी

बौद्ध धर्म से प्रभावित होकर अपनाया धर्म: बौद्ध धर्म अपनाने वाले इन अमेरिकी छात्रों ने महाबोधि मंदिर (World Heritage Mahabodhi Temple) में विशेष पूजा अर्चना की. वहीं गर्भगृह में भगवान बुद्ध को चीवर चढ़ाया. इनके साथ रहे सहयोगी ऑर्थर ने बताया कि वे लोग लगातार बोधगया को आ रहे हैं. यह सब छात्र तो टूरिज्म में रुचि रखते हैं. इससे पहले 2019 में में बोधगया आए थे और बुद्धिज्म से प्रभावित हुए थे. ये छात्र बौद्ध धर्म से काफी प्रभावित हैं और बौद्ध धर्म को अपनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.