ETV Bharat / state

गया: ठंड और घने कोहरे के बीच पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लंबी कतारें - Voting amidst dense fog

बिहार पंचायत चुनाव में सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान हो रहा है. गया के बोधगया, टनकुप्पा और डोभी प्रखंड की कुल 36 पंचायतों में मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. ठंड और घने कोहरे के बीच मतदाताओं में चुनाव को लेकर गजब का उत्साह और जज्बा देखने को मिल रहा है. सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के बावजूद सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Seventh phase voting of Panchayat elections in Gaya
Seventh phase voting of Panchayat elections in Gaya
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 2:11 PM IST

गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित टनकुप्पा, बोधगया और डोभी प्रखंड में मतदान की प्रक्रिया जारी है. ठंड और घने कोहरे के बीच मतदाताओं में चुनाव को लेकर गजब का उत्साह और जज्बा देखने को मिल रहा है. सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के बावजूद पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रही है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: सीतामढ़ी में सातवें चरण को लेकर मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले के बोधगया, टनकुप्पा और डोभी प्रखंड की कुल 36 पंचायतों में मतदान हो रहा है. जिसमें जिला परिषद्, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के 1112 पदों के लिए 4069 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला हो रहा है. नक्सल इलाके होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. तीनों प्रखंडों के कुल 517 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. जहां मतदाताओं की कुल संख्या 02 लाख 79 हजार है. वहीं, शांतिपूर्ण माहौल के बीच मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

देखें वीडियो

जिले के बोधगया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, जरहरा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली. अहले सुबह से ही पुरुष-महिला मतदान को लेकर कतार में खड़े दिखे. इस दौरान मतदान करने आए जरहरा गांव निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि, 'इस बार मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की गई है, कहीं कोई परेशानी नहीं है. विकास के मुद्दे के साथ वोट करने आए हैं. क्षेत्र में नली, गली, सड़क, पेयजल की व्यवस्था आम आवाम के लिए बेहतर हो, इसी सोच के साथ वोट कर रहे हैं. जो जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास करेंगे, हम लोग उन्हीं को वोट करेंगे. क्योंकि जब क्षेत्र का विकास होगा, तभी आम जनता को भी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इवीएम जैसी नई टेक्निक आने से वोटिंग करने में सहूलियत हो रही है.'

बात दें कि बिहार पंचायत चुनाव में सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. मतदान के लिए 12,788 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सातवें चरण में कुल 72,85,589 मतदाता हैं. जिसमें 38,34,881 पुरूष मतदाता और 34,50,436 महिला मतदाता हैं. वहीं, 272 अन्य मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,01,984 है, जिसमें 47,714 पुरूष और 54,270 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.

वहीं, मतदान केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है. जिन मतदान केंद्रों पर पांच सौ से अधिक मतदाता हैं, वैसे पीठासीन पदाधिकारी को मतदान तेजी से कराने का निर्देश दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मतदान में खलल डालने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में होता रहा मतदान, उड़ती रही धारा 144 की धज्जियां

गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित टनकुप्पा, बोधगया और डोभी प्रखंड में मतदान की प्रक्रिया जारी है. ठंड और घने कोहरे के बीच मतदाताओं में चुनाव को लेकर गजब का उत्साह और जज्बा देखने को मिल रहा है. सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के बावजूद पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर वोटिंग कर रही है. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव: सीतामढ़ी में सातवें चरण को लेकर मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिले के बोधगया, टनकुप्पा और डोभी प्रखंड की कुल 36 पंचायतों में मतदान हो रहा है. जिसमें जिला परिषद्, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य और पंच के 1112 पदों के लिए 4069 प्रत्याशियों के भाग्य फैसला हो रहा है. नक्सल इलाके होने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. तीनों प्रखंडों के कुल 517 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. जहां मतदाताओं की कुल संख्या 02 लाख 79 हजार है. वहीं, शांतिपूर्ण माहौल के बीच मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है.

देखें वीडियो

जिले के बोधगया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, जरहरा में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली. अहले सुबह से ही पुरुष-महिला मतदान को लेकर कतार में खड़े दिखे. इस दौरान मतदान करने आए जरहरा गांव निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि, 'इस बार मतदान केंद्र पर अच्छी व्यवस्था की गई है, कहीं कोई परेशानी नहीं है. विकास के मुद्दे के साथ वोट करने आए हैं. क्षेत्र में नली, गली, सड़क, पेयजल की व्यवस्था आम आवाम के लिए बेहतर हो, इसी सोच के साथ वोट कर रहे हैं. जो जनप्रतिनिधि क्षेत्र का विकास करेंगे, हम लोग उन्हीं को वोट करेंगे. क्योंकि जब क्षेत्र का विकास होगा, तभी आम जनता को भी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इवीएम जैसी नई टेक्निक आने से वोटिंग करने में सहूलियत हो रही है.'

बात दें कि बिहार पंचायत चुनाव में सातवें चरण के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंडों के अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. मतदान के लिए 12,788 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सातवें चरण में कुल 72,85,589 मतदाता हैं. जिसमें 38,34,881 पुरूष मतदाता और 34,50,436 महिला मतदाता हैं. वहीं, 272 अन्य मतदाता शामिल हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,01,984 है, जिसमें 47,714 पुरूष और 54,270 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं.

वहीं, मतदान केंद्रों से 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है. जिन मतदान केंद्रों पर पांच सौ से अधिक मतदाता हैं, वैसे पीठासीन पदाधिकारी को मतदान तेजी से कराने का निर्देश दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. मतदान में खलल डालने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में होता रहा मतदान, उड़ती रही धारा 144 की धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.