गया: जिले के डोभी प्रखण्ड के बजौरा पंचायत के शाहपुर गांव में ग्राम वासियों को सड़क, नाली, पीने का शुद्ध पानी से लेकर स्कूल की सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है. यहां, नीतीश सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना दम तोड़ता नजर आ रहा है. वहीं, गांव में पानी के लिये हाहाकर मचा हुआ है.
शाहपुर गांव के लोग बताते हैं कि तीन वर्ष पहले हर घर नल जल का कार्य शुरु किया गया जो अब तक अधूरा पड़ा है. इस गांव के लोग स्कूल, सड़क नाली और पीने के शुद्ध पानी के लिए तरस रहे हैं. हल्की बारिश में पूरा इलाका कीचड़ में तब्दील हो जाता है. पंचायती स्तर पर सरकार कई योजनाएं चला रही है फिर भी यहां विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया है.
सरकारी योजनाओं से वंचित हैं लोग
सुदूर ग्रामीण इलाकों में हर साल पानी की समस्या उत्पन्न होती है. वहीं, इस गांव के लोगों पानी पीने के लिए एक चापाकल के भरोसे हैं. गांव वालों के सामने पानी की समस्या है. वहीं, हर घर नल जल योजना अब तक पूरी नहीं होने से लोग विकास की सारी बातें को खोखला बता रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि सरकार की कोई भी योजना नहीं पहुंची है. हर बार चुनाव के समय आश्वासन और दिलासा दिया जाता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं.