गया: बिहार के गया में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन (Search Operation Against Naxalites In Gaya) के दौरान गुफा में छुपाए गए सबसे घातक माने जाने वाले विस्फोटक प्रेशर आईईडी को बरामद किया गया है. इसके अलावा 250 डेटोनेटर भी मिले हैं. इन विस्फोटकों को जिले के छकरबंधा क्षेत्र के जंगल वाले इलाके में एक गुफानुमा स्थान पर नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखा गया था. जिसे सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ STF की कार्रवाई, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त छापेमारी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एसएसबी 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता को विस्फोटक के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद एसएसबी 29 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार समवाय बीबीपेसरा की टीम और सीआरपीएफ 159/जी बटालियन, 205 कोबरा और लुटुआ थाना के सयुंक्त कार्यबल द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान में योजना के अनुसार टीम छकरबंधा क्षेत्र के बनारवा जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी क्रम में विस्फोटक बरामद किया गया. बरामद विस्फोटक सामग्री में अत्यंत शक्तिशाली 5 किलो विस्फोटक पदार्थ है, जो कि प्रेशर आईईडी के रूप में था. उसे बरामद किया गया. वहीं, 250 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर भी मिले हैं.
नक्सलियों के गढ़ में मिली सफलता: कमांडेंट ने बताया कि बनारवा क्षेत्र छकरबंधा थाना इलाके में आता है और यह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के ठहराव का गढ़ माना जाता है. लगातार चल रहे ऑपरेशन से नक्सलियों के पांव उखड रहे हैं. इसी कड़ी में उनके द्वारा गुफा में छुपाकर रखे गए विस्फोटकों को बरामद कर नष्ट कर दिया गया है. कमांडेंट ने बताया कि इलेक्ट्रिक डेटोनेटर का इस्तेमाल नक्सलियों के द्वारा आईईडी लगाने में किया जाता है. ताकि, सुरक्षा बलों को अधिक नुकसान पहुंचाया जा सके.
"सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन से नक्सलियों से पांव उखड़ रहे हैं. सुरक्षाबलों को लगातार सफलता मिल रही है. विस्फोटकों की बरामदगी की जा रही है. इस क्रम में बुधवार को भी शक्तिशाली विस्फोटक आईईडी के रूप में बरामद किया गया है. सभी विस्फोटक को नष्ट कर दिया गया है."- एचके गुप्ता, कमांडेंट, एसएसबी 29 वीं वाहिनी
ये भी पढ़ें-पिलुआ के जंगल में पुलिस और SSP की बड़ी कार्रवाई, एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेड, 2 हैंड ग्रेनेड बरामद