गया: बिहार में बालू का अवैध खनन (Illegal Sand Mining In Bihar) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गया में दिनदहाड़े बालू की ढुलाई को रोकने के लिए पुलिस (Police) की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन बालू तस्कर पुलिस की टीम पर हमला कर देते हैं. ताजा मामला गया शहर के रामपुर थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार की सुबह गया शहर के सर्किट हाउस के पास बालू तस्करों ने रामपुर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
ये भी पढ़ें:अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर तलवार से हमला, सात घायल
इस घटना में पुलिस की ओर से भी आत्मरक्षा में गोली चलाई गयी. इस घटना के बाद बालू तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें कई ट्रैक्टर और वाहन जब्त किया गया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह बालू माफिया ट्रैक्टर पर बालू लोड करके जा रहे थे.
इसी दौरान रामपुर थाने की पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने ट्रैक्टर को रोकवाना चाहा लेकिन ट्रैक्टर चालक तेज गति से भागने लगा. पुलिस की टीम ने जब ट्रैक्टर का पीछा किया तो ट्रैक्टर चालक खुद को घिरते देखा. जिसके बाद चालक और कुछ बालू माफियाओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया. जिसके बाद अपनी आत्मरक्षा में पुलिस ने भी एक राउंड फायरिंग की. जिसके बाद बालू माफिया वहां से फरार हो गया.
इस घटना के बाद एसएसपी आदित्य कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान रामपुर, डेल्हा, सिविल लाइन, चंदौती, महिला थाना और डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस को लेकर सिटी एसपी के नेतृत्व में चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा में बालू माफियाओं के ठिकाने पर छापेमारी की गयी. हालांकि ज्यादातर बालू माफिया पुलिस को आते देख वहां से फरार हो गए.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बालू लदे कई ट्रैक्टर और बालू माफियाओं के बाइक को जब्त कर थाने ले आयी. वहीं पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. सुबह की घटना में कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसमे से अधिकांश लोग कंडी नवादा के रहनेवाले निकले हैं. इस क्षेत्र में छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर और कई वाहन जब्त किया गया है.
बता दें कि जिले में बालू माफियाओं की ओर से लगातार पुलिस की टीम पर हमला किया जा रहा है. बीते 31 अगस्त को जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए गयी पुलिस की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला बोल दिया था. इस हमले में एएसआई समेत पांच जवान घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:बिहार में यह क्या हो रहा है... पुलिस टीम पर हमले का ये वीडियो आपको थर्रा देगा