गया: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान आज हो रहा है. इस चुनाव में विपक्षी फल्गु की बदहाली का जिक्र करते थे. वहीं सत्ता पक्ष फल्गु में सालों भर पानी रहने के लिए रबर डैम का खूब जिक्र किया. बहरहाल चुनावी भाषणों में जिक्र होने के बाद भी रबर डैम आज भी अतिक्रमण और गंदे नाली के पानी की बोझ ढो रहा है.
![rubber dam on phalgu river has become contaminated](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:25:57:1603846557_bh-gaya-04-assembly-election-flagu-river-photo-7204414_27102020222053_2710f_03635_353.jpg)
रबर डैम का शिलायन्स
सत्ता पक्ष ने चुनाव के पूर्व फल्गु नदी में रबर डैम का शिलायन्स किया गया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फल्गु नदी के बाएं तट पर विष्णुपद के निकट लगभग 266 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला रबर डैम का शिलान्यास किया था. इस रबर डैम से फल्गु नदी में पूरे साल भर विष्णुपद मंदिर के निकट तीर्थ यात्रियों के लिए कम से कम 2 फीट पानी उपलब्ध रहेगा, जिससे तीर्थयात्री तर्पण का विधि विधान कर सकेंगे.
आदेश के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण
फल्गु मैन से प्रसिद्ध बृजनंदन पाठक बताते है कि फल्गु ने कई चुनावी घोषणा को देख लिया. वहीं आज तक फल्गु की पवित्रता के लिए कोई काम धरातल पर नहीं हुआ है. हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया और न ही फल्गु में नाले का पानी गिराना बन्द हुआ है. वर्तमान सरकार 15 वर्षों तक सता में रही, लेकिन फल्गु के लिए 14 साल बाद एक रबर डैम का शिलायन्स किया गया है.