गया: बिहार के गया में लाखों मूल्य का गांजा आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है. मौके से पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आईटीआई बेतिया के रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़ाए युवक के पास से 13 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की गई है. जिसे उड़ीसा से तस्करी कर हरियाणा के रोहतक लेकर जा रहा था.
ये भी पढ़ें: Gaya News: गया में हथियार निर्माण के ठिकाने का खुलासा, देसी थ्रनेट-कट्टा और दर्जन भर उपकरण बरामद
बैंक में 6 पैकेट में रखा था गांजा: बैग में 6 पैकेट में रखे 13 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की गई. उसकी पहचान पश्चिम चंपारण जिले के निवासी भूषण यादव के रूप में की गई है. अग्रतर कार्रवाई करते हुए जीआरपी गया को उसे सुपुर्द कर दिया गया है. बरामद गांजा का अनुमानित मूल्य डेढ़ लाख से अधिक बताया गया है. आरपीएफ द्वारा दी गई. पुलिस की पूछताछ में बताया कि गांजा को उड़ीसा के गुनुपुर मिल का पंगा इलाके से लेकर हरियाणा के रोहतक को जा रहा था.
आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने पकड़ा: आरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें से नशीला पदार्थ गांजा मिला. युवक की पहचान भूषण यादव के रूप में हुई है. जो पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आईटीआई बेतिया का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर ही है.
"13 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर की गिरफ्तारी की गई है. पकड़ाया युवक पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला भूषण यादव है. उससे पूछताछ की गई है. वह गांजा को उड़ीसा से लेकर हरियाणा के रोहतक ले जा रहा था." -आरपीएफ अधिकारी, गया