ETV Bharat / state

Job Opportunities : गया में 6 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, 8वीं से स्नातक तक के लिए सुनहरा मौका - job opportunities

बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का शानदार अवसर (Job Opportunities) आया है. गया में आगामी 6 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसमें दर्जनों कंपनियां शामिल होंगी. इसमें आठवीं पास को भी मौका मिलेगा. ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों के लिए अलग-अलग तनख्वाह पर विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरियां दी जाएगी.

गया में रोजगार मेला
गया में रोजगार मेला
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 11:14 AM IST

गया: 6 फरवरी को गया में रोजगार मेला (Rojgar Mela in Gaya) लगेगा. जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में बिहार और बिहार के बाहर की कंपनियां शामिल हो रही हैं. करीब 2000 बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य है. विभिन्न राज्यों की कंपनियों की ओर से जो सूची गया नियोजनालय को दी गई है, उसके मुताबिक कम से कम 2000 लोगों को रोजगार मिल सकेंगे. खास बात यह है कि इसमें बिहार और बिहार के बाहर काम करने के दोनों ऑप्शन सामने होंगे. योग्यता के आधार पर वेतन का निर्धारण किया जाएगा. लॉजिस्टिक, प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र, सेल्स, मार्केटिंग आदि में रोजगार के विकल्प होंगे.

ये भी पढ़ें: Job Opportunities : गृह मंत्रालय में नौकरी करने का सुनहरा मौका, IB में 1675 पदों पर निकली वैकेंसी


6 फरवरी को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला: श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा संयुक्त श्रम भवन अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 6 फरवरी 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन है. इस संबंध में सहायक निदेशक (नियोजन) गया निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि नियोजन मेला में निम्नतम आठवां एवं उच्च व्यवसायिक-तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर हैं. इस आयोजन में बड़ी संख्या में रोजगार के इच्छुक छात्रों के भाग लेने की संभावना है. इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की कई कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें सेवा, विनिर्माण, सुरक्षा, सेल्स, मार्केटिंग, तकनीकी इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. नियोजन की सारी प्रक्रिया निशुल्क है. योग्यता के आधार पर वेतन का निर्धारण कंपनियां करेंगी. वैसे 20 हजार तक की हर महीने मासिक कमाई का मौका रोजगार मेले में चयन होने के बाद मिल सकता है.

गया: 6 फरवरी को गया में रोजगार मेला (Rojgar Mela in Gaya) लगेगा. जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में बिहार और बिहार के बाहर की कंपनियां शामिल हो रही हैं. करीब 2000 बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य है. विभिन्न राज्यों की कंपनियों की ओर से जो सूची गया नियोजनालय को दी गई है, उसके मुताबिक कम से कम 2000 लोगों को रोजगार मिल सकेंगे. खास बात यह है कि इसमें बिहार और बिहार के बाहर काम करने के दोनों ऑप्शन सामने होंगे. योग्यता के आधार पर वेतन का निर्धारण किया जाएगा. लॉजिस्टिक, प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, सेवा क्षेत्र, सेल्स, मार्केटिंग आदि में रोजगार के विकल्प होंगे.

ये भी पढ़ें: Job Opportunities : गृह मंत्रालय में नौकरी करने का सुनहरा मौका, IB में 1675 पदों पर निकली वैकेंसी


6 फरवरी को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला: श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा संयुक्त श्रम भवन अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से 6 फरवरी 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन है. इस संबंध में सहायक निदेशक (नियोजन) गया निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि नियोजन मेला में निम्नतम आठवां एवं उच्च व्यवसायिक-तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर हैं. इस आयोजन में बड़ी संख्या में रोजगार के इच्छुक छात्रों के भाग लेने की संभावना है. इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की कई कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें सेवा, विनिर्माण, सुरक्षा, सेल्स, मार्केटिंग, तकनीकी इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य: निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. नियोजन की सारी प्रक्रिया निशुल्क है. योग्यता के आधार पर वेतन का निर्धारण कंपनियां करेंगी. वैसे 20 हजार तक की हर महीने मासिक कमाई का मौका रोजगार मेले में चयन होने के बाद मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.