गया: जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, वाली कहावत शुक्रवार को इमामगंज में चरितार्थ होती दिखी. यहां एक मैजिक दुर्घटना का शिकार हो गई, लेकिन बड़ी बात ये रही कि मैजिक में सवार एक भी व्यक्ति को कुछ भी नही हुआ. लोगों के इस घटना में हल्की चोट आई है. बता दें कि मैजिक में एक ही परिवार के कुल दस लोग सफर कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः गया: ट्रैक्टर से दबकर किशोर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मामला डुमरिया पटना स्टेट हाईवे 69 का है. इमामगंज थाना क्षेत्र के डिघासीन गांव के पास एक तेज रफ्तार से मैजिक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसके बाद मैजिक खेत में चली गई. घटना में मैजिक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि घटना के बाद मैजिक में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे. सभी को हल्की चोटें आई हैं.
सभी को प्राथमिक उपचार ग्रामीण चिकित्सक के यहां है रहा है. घटना के बाद इस मैजिक पर सवार रहे एक व्यक्ति ने बताया कि हम सभी लोग डिघासीन गांव से तिलक लेकर बांकेबाजार जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि भगवान का शुक्र रहा कि हम लोग बाल-बाल बच गए.