गया: पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे जिले मे उत्साह से कोरोना के खिलाफ एकता का प्रदर्शन किया गया. मोक्ष और ज्ञान की धरती गया दीपों से जगमगा उठा. हर तरफ दीप और मोमबत्ती जलते हुए दिखे. महाबोधि मंदिर में भी प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक दीप प्रज्वलित कर एकता का संदेश दिया गया. इस दौरान बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने पांच हजार दीप जलाए.
पीएम मोदी के आह्वान पर मोक्ष और ज्ञान की धरती गया में लोगों ने कोरोना के खिलाफ उम्मीदों का दीया जलाया. महाबोधि मंदिर में इसके लिए तैयारी पहले ही कर ली गई थी. 9 बजते ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर दीप जलाए गए. इस दौरान मन्दिर परिसर के सभी लाइट बंद कर दी गई थी. पीएम के आह्वान पर विपक्षी दलों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बोधगया से राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने पांच हजार दीपक जलाए.
'लालू यादव के स्वास्थ्य कामना के लिए दीप जलाया हूं'
इस संबंध में बोधगया के विधायक सर्वजीत ने बताया कि मैंने पीएम के आह्वान पर दीप प्रज्वलित किया. लेकिन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से आग्रह है कि मन्दिर-मस्जिद की बातें छोड़कर अस्पताल की बात करें. अगर आज देश में बड़े- बड़े अस्पताल रहते, तो ट्रेन के बोगियों को अस्पताल बनाने का नौबत नहीं आती. पांच हजार दीप राजद सुप्रीमो लालू यादव के स्वास्थ्य कामना के लिए जलाया हूं.
कई दिग्जगों ने किया दीप प्रज्वलित
बता दें कि मोदी के आह्वान पर बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने भी दीप प्रज्वलित किया. मंत्री प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में दीप प्रज्वलित किया. वहीं, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह अपने बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कर एकता का संदेश दिया.