ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार राजद नेता को पेशी के बाद भेजा गया जेल - Rjd worker arrest

अवैध बालू खनन मामले में गिरफ्तार राजद नेता और शेरघाटी विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी भगत यादव को पुलिस ने शेरघाटी कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है. भगत को घोड़ा घाट कस्बे से गिरफ्तार किया था. पढ़ें पूरी खबर...

bharat yadav
bharat yadav
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:45 PM IST

गया: राजद नेता और शेरघाटी विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी भगत यादव को पुलिस ने शेरघाटी (Sherghati) कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. डोभी के सिंहपोखर गांव के रहने वाले बाहुबली नेता भगत यादव को पुलिस ने डोभी में निरंजना नदी (Niranjana River) से होने वाले बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) के मामले में घोड़ा घाट कस्बे से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- राजद नेता को अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए लगा था जुर्माना

शेरघाटी के डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि राजद नेता के खिलाफ बालू के अवैध उत्खनन के मामले में निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह की रिपोर्ट पर डोभी थाने में 16 जुलाई को पर्यावरण और उत्खनन कानूनों के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा, 'पुलिस को भगत यादव की 4 महीने से तलाश थी. घोड़ा घाट में भगत यादव की मौजूदगी का पता चलने के बाद पुलिस की 2 टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए भेजा गया था. खनन अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बालू के अवैध उत्खनन से 49 लाख 60 हजार के नुकसान का भी उल्लेख किया गया था.'

"मुकदमा दर्ज कराए जाने के पूर्व निरंजना नदी में की गई स्थलीय जांच के दौरान बालू उत्खनन के पुख्ता सबूत मिले थे. मौके पर भंडारित किया गया एक लाख घन फीट से ज्यादा बालू भी पाया गया था."- प्रवेन्द्र भारती, डीएसपी, शेरघाटी

यह भी पढ़ें- चोरी के पैसे से पति बना गांव का रोबिन हुड, पत्नी जीत गई जिला परिषद का चुनाव

गया: राजद नेता और शेरघाटी विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी भगत यादव को पुलिस ने शेरघाटी (Sherghati) कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. डोभी के सिंहपोखर गांव के रहने वाले बाहुबली नेता भगत यादव को पुलिस ने डोभी में निरंजना नदी (Niranjana River) से होने वाले बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) के मामले में घोड़ा घाट कस्बे से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- राजद नेता को अवैध बालू खनन मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लाख रुपए लगा था जुर्माना

शेरघाटी के डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि राजद नेता के खिलाफ बालू के अवैध उत्खनन के मामले में निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह की रिपोर्ट पर डोभी थाने में 16 जुलाई को पर्यावरण और उत्खनन कानूनों के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

डीएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा, 'पुलिस को भगत यादव की 4 महीने से तलाश थी. घोड़ा घाट में भगत यादव की मौजूदगी का पता चलने के बाद पुलिस की 2 टीम को उसकी गिरफ्तारी के लिए भेजा गया था. खनन अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बालू के अवैध उत्खनन से 49 लाख 60 हजार के नुकसान का भी उल्लेख किया गया था.'

"मुकदमा दर्ज कराए जाने के पूर्व निरंजना नदी में की गई स्थलीय जांच के दौरान बालू उत्खनन के पुख्ता सबूत मिले थे. मौके पर भंडारित किया गया एक लाख घन फीट से ज्यादा बालू भी पाया गया था."- प्रवेन्द्र भारती, डीएसपी, शेरघाटी

यह भी पढ़ें- चोरी के पैसे से पति बना गांव का रोबिन हुड, पत्नी जीत गई जिला परिषद का चुनाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.