गया: गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत आज सोमवार काे गया-बोधगया के घरों में गंगा जल पहुंचाया (Ganges water in house of Gaya Bodh Gaya) गया. घर-घर गंगा जल पहुंचने पर शहरवासियों ने खुशी जताई है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. गया शहर के रामसागर मोहल्ला निवासी सुषमा बरनवाल ने कहा कि गंगा का जल नल के माध्यम से हमारे घर में पहुंचा है. हमें काफी खुशी हो रही है. पहले पटना से गंगा जल लाते थे. लेकिन आज गंगा का जल घर पहुंचा है. गंगा का पानी हमने पिया है. काफी अच्छा लग रहा है.
इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार ने किया गंगाजल योजना का उद्घाटन, 66 हजार घरों में पहुंचा शुद्ध जल
शहर में पेयजल की समस्याः गया शहर के चांदचौरा मोहल्ला निवासी शशि किशोर शिशु ने कहा कि पहले शहर में पेयजल की समस्या थी. गर्मी के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी. लेकिन आज गंगा का जल घर तक पहुंच गया है. इससे हमें काफी खुशी हो रही है. शहर के लोगों में खासा उत्साह है. इसके लिए हमलोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. गया शहरवासियों के लिए इससे बड़ी बात हो ही नहीं सकती.
गंगा का जल घर तकः पेयजल परियोजना में कार्यरत श्रीराम कंपनी के प्रबंध निदेशक एस.के. सिंह ने कहा कि गया शहरवासियों के लिए यह बहुत बड़ी योजना है. पटना से पाइपलाइन के माध्यम से गंगा का जल लोगों के घर तक पहुंचाया गया है. काफी कड़ी मेहनत के बाद इसका शुभारंभ आज किया गया है. इसके तहत नगर निगम के सभी 53 वार्डों में लोगों को गंगा का जल पीने को मिलेगा. प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी लोगों को अब सालों भर उपलब्ध कराया जाएगा. जहां कहीं पहाड़ी पर टंकी बनी है, उस टंकी में गंगा का जल पहुंचाकर पाइप लाइन के द्वारा लोगों के घर तक पानी पहुंचाया गया है. अब लोगों को पेयजल की समस्या नहीं होगी.
इसे भी पढ़ेंः नालंदाः जल संसाधन मंत्री ने गंगा जल आपूर्ति योजना का किया निरीक्षण, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
'गया शहरवासियों के लिए यह बहुत बड़ी योजना है. पटना से पाइपलाइन के माध्यम से गंगा का जल लोगों के घर तक पहुंचाया गया है. इसके तहत नगर निगम के सभी 53 वार्डों में लोगों को गंगा का जल पीने को मिलेगा. प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी लोगों को अब सालों भर उपलब्ध कराया जाएगा'-एसके. सिंह, प्रबंध निदेशक