गया: बिहार के गया में रावण दहन का कार्यक्रम (Ravan Dahan program in Gaya) संपन किया गया. दशहरा कमेटी के द्वारा शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में वर्ष 1953 से चली आ रही परंपरा को पूरा किया गया. 2 साल के कोरोना काल के बाद इस वर्ष गया के गांधी मैदान में रावण दहन (Ravan Dahan at Gaya Gandhi Maidan) का आयोजन किया गया.
पढ़ें-पटना के गांधी मैदान में आज होगा रावण दहन, जानें क्या है मुहूर्त
2 वर्ष बाद हुआ रावण दहन: कोरोना काल के दो वर्षों के बाद इस साल दशहरा पूरे उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया. रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग गांधी मैदान पहुंचे और जहां पहले भगवान श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई, इसके बाद रावण मेघनाद, कुम्भकर्ण के पुतले का दहन किया गया. जिसके साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ.
50 फीट रावण: रावण वध से पूर्व शहर के आजाद पार्क से पूरे गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा और गांधी मैदान तक पहुंचा. गांधी मैदान में रावण वध को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. वहां मौजूद लोग राम की जय जयकार कर रहे थे. इस वर्ष रावण का पुतला करीब 50 फीट का बनाया गया था.
नगर विधायक समेत कई लोग हुए शामिल: दशहरा के इस कार्यक्रम में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर सहित कई गण्यमान्य लोग शामिल हुए. वहीं रावण दहन के कार्यक्रम को पूरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ सम्पूर्ण कराया गया.
पढ़ें-पटना गांधी मैदान में पहुंचे कमिश्नर और SSP, रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण