गयाः बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड अंतर्गत चाकन्द थाना क्षेत्र में रामनवमी जुलूस (Ram Navami procession in Gaya) के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार चाकन्द थाना के डब्बू गांव में रामनवमी जुलूस गुजर रहा था. इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने विवाद खड़ा कर दिया. दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. इस दौरान उनके बीच रोड़ेबाजी भी हुई. इस घटना के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
इसे भी पढ़ेंः Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल
"रामनवमी के जुलूस को फिर से रवाना किया गया. जुलूस गुजरने के दौरान इस तरह की घटना करने में शामिल रहे असामाजिक तत्वों की पहचान वीडियो फुटेज से की जा रही है. उनकी गिरफ्तारियां जल्द ही की जाएगी. कुछ पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की में चोटिल हुए हैं. शांति बना ली गयी है. हमारी अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें"- भारत सोनी, सहायक पुलिस अधीक्षक सह विधि व्यवस्था डीएसपी
वीडियो फुटेज खंगाला जा रहाः घटना की जानकारी मिलने के बाद गया मुख्यालय से अतिरिक्त बलों की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने लोगों को समझा बुझाकर और हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस इस तरह की स्थिति उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज खंगाल रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर मिल रही है. इस दौरान जुलूस काफी देर तक रुका रहा.
अफवाह से बचने की अपीलः शुक्रवार दोपहर बाद ढकायीन गांव से रामनवमी का जुलूस निकला था. डब्बू गांव होते हुए चाकन्द स्थित बौली मैदान में पहुंचना था. शोभा यात्रा डब्बू गांव पहुंची तो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जुलूस के साथ चल रही पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. बताया जाता है कि पथराव में कुछ पुलिस वाले चोटिल हो गये. फिलहाल सहायक पुलिस अधीक्षक (विधि व्यवस्था डीएसपी) भारत सोनी की देखरेख में रामनवमी जुलूस को संपन्न कराया जा रहा है.