गया : बिहार के गया में गया-धनबाद रेलखंड के घाटी सेक्सन गुरपा स्टेशन पर क्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो (Railway Worker Died Under Crane In Gaya) गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब हो, कि बीते 26 अक्टूबर को मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने से उसकी 53 बोगियां पटरी से उतर कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसका मलबा हटाने का काम जारी है. इसी क्रम में मलवा हटाने के क्रम में यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें - गया डाउन मेन लाइन पर 60 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू, मालगाड़ी दुर्घटना की हाे रही जांच
घायल रेलकर्मी को धनबाद में कराया गया भर्ती : बीते 26 अक्टूबर को हुए भीषण मालगाड़ी दुर्घटना की घटना के बाद बीते बुधवार की मध्य रात्री को मलवा हटाने में जुटे एक रेल कर्मी की मौत क्रेन से दबाकर हो (Railway Worker Died In Gaya) गई. एक रेलकर्मी घायल हो गया है. घायल रेलकर्मी की चिकित्सा धनबाद में हो रही है. बीते 26 अक्टूबर को कोयला लदे मालगाड़ी का 53 डब्बा दुर्घटना ग्रस्त होकर मलवा का पहाड़ बन गया था. दुर्घटना के 72 घन्टे बाद रेल कर्मी एवं मशीन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करके अप और डाउन लाइन को चालू किया गया. उतना समय जीएम, डीआरएम, दिल्ली रेल बोर्ड के अधिकारी कैम्प करते रहे.
मलवा हटाने के आठवें दिन हुई यह घटना : इसके बाद क्रेन से मलवा हटाने का कार्य चल रहा था. बुधवार की रात 12 बजे के आसपास क्रेन में आई तकनीकी खराबी के कारण दो रेलकर्मी की मौत क्रेन के नीचे दबने से हो गई. मृतक का नाम रंजीत कुमार बताया जाता है. घायल मृगभूषण को गंभीर चोटें आई हैं. धनबाद में घायल रेलकर्मी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष कुमार बंसल गुरपा पहुंचकर घटना का जायजा लेने में जुट गए हैं.