गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया शहर के स्टेशन रोड स्थित एक निजी होटल में पुलिस छापेमारी कर रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर घंटों से पूछताछ चल रही है. सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि अभी कोई भी जानकारी नहीं उपलब्ध करवा सकते हैं.
घंटों से चल रही पूछताछ
बता दें गया शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल में गया पुलिस और कई जांच एजेंसियों ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लेकर घंटों से पूछताछ चल रही है. बताया जा रहा है कि विदेशी करेंसी और नकली नोट के मामले में एटीएस और गया पुलिस ने छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें: भाकपा माले महासचिव ने आम बजट पर कसा तंज, बोले- हमारी उम्मीदों पर खड़ी उतरी केंद्र सरकार
अफवाहों पर न दें ध्यान
छापेमारी में शामिल सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं. वहीं आतंकवादी के होने की सूचना पर सिटी एसपी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.