गयाः बिहार के गया में पुलिस की गश्ती में सख्ती बरती (Strictness in police patrolling in Gaya) जाएगी. पुलिस पदाधिकारी अब अपराधियों पर ही नहीं बल्कि पुलिस कर्मी पर भी नजर रखेंगे. गया में पुलिस पेट्रोलिंग के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है. इसके लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है. पुलिस कर्मी संबंधित जगहों पर पेट्रोलिंग करते हैं या नहीं इससे जांच की जा सकती है. इसकी शुरुआत बिहार के बोधगया से की गई है. गया एसएसपी आशीष कुमार भारती ने क्यूआर कोड का लोकार्पण किया.
यह भी पढ़ेंः Uranium seized in Patna: पटना में 1.8 KG यूरेनियम बरामद, मामले में 9 लोग गिरफ्तार
संवेदनशील इलाकों में लगेगा क्यूआर कोडः एसएसपी ने बताया कि बैंक, मंदिर, भीड़भाड़ वाले इलाकों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा. क्यूआर कोड को उस जगह पर लगाया जाएगा, जहां पर अपराधियों की गतिविधि ज्यादा होती है या जो क्षेत्र संवेदनशील है. जहां गश्ती के दौरान पुलिस कर्मी अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे. कोड स्कैन करने के बाद अधिकारी को यह जानकारी मिल जाएगी कि किस क्षेत्र में गश्ती की गई है. अगर कोई लापरवाही करता है तो इसकी भी जानकारी मिल जाएगी.
लापरवाही नहीं कर पाएगी पुलिसः बोधगया में नई प्रणाली के तहत क्यूआर कोड आधारित ई-बीट सिस्टम को अपनाया गया है. बोधगया हॉटस्पॉट, होटल, बैंक इत्यादि संवेदनशील स्थानों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा. यह व्यवस्था बिहार में पहली बार गया जिले के बोधगया से में शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही गया जिले में सभी जगह क्यूआर कोड लगाया जाएगा. अधिकारी कड़ी निगरानी के साथ डाटा को बनाए रखने का काम करेंगे. ताकि गश्त करने वाली टीम अपनी ड्यूटी से बच न सके.
पुरानी व्यवस्था में हेरफेर की थी गुंजाइशः एसएसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि पुरानी व्यवस्था में हेरफेर की गुंजाइश थी. क्योंकि निगरानी मैनुअल आधार के ऊपर थी. नई व्यवस्था में समय दूरी तथा फोटो के माध्यम से सटीक निगरानी हो पाएगी, उन्होंने बताया कि यह क्यूआर कोड प्रमुख आभूषण दुकानों बैंको और होटलों में लगाए जाएंगे, जहां पेट्रोलिंग दलों को नियमित नजर रखनी होती है.
"जिले में पुलिस की गश्ती में सख्ती बढ़ा दी गई है. जिले के बोधगया से क्यूआर कोड की व्यवस्था बहाल की गई है. ताकि गश्ती पर रहे पुलिस कर्मी क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके. इससे पुलिस कर्मी लापरवाही नहीं कर पाएंगे." -आशीष कुमार भारती, एसएसपी, गया