गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहांं जनप्रतिनिधि मतदाताओं सेेे लगातार संपर्क कर है. वहीं, मतदाताा भी आप अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर माननीय से तीखे सवाल पूछ रहे हैं
'इलाके में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव'
ताजा मामला जिले का बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र का हैं. जहां अपने विधायक को लेकर इलाके के लोगों में खासा रोष है. बता दें कि बाराचट्टी विधानसभा सीट आरक्षित है. हालांकि विधायक आरजेडी कोटे से समता देवी है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में अभी भी बिजली, पेयजल सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
'विधायक ने नहीं किया विकास कार्य'
बाराचट्टी निवासी सिकंदर दास बताते हैं की बीते 5 साल में में बाराचट्टी में एक भी विकास का कोई बड़ा कार्य नहीं हुआ है. सिकंदर ने बताया कि आज भी बाराचट्टी की 12 पंचायते ऐसी है, जहां बिजली, पेयजल, सड़क और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. जिस वजह से इलाके के लोगों में विधायक के खिलाफ आक्रोश है.
'समस्या से जूझ रहे इलाके के ग्रामीण'
वहीं, बाराचट्टी विधानसभा के सतघरवा गांव निवासी लक्ष्मण कुमार यादव ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व जब समता देवी ने बाराचट्टी विधानसभा से जीत हासिल की थी, तब उन्होंने गौरा-सोहा खाप गांव की 2 किलोमीटर सड़क बनाने का वादा किया था. लेकिन 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बन पाई. ग्रामीण सड़क की समस्या से अभी भी जूझ रहे हैं. लक्ष्मण ने बताया कि अगर इलाके में कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है या किसी महिला को प्रसव कराना होता है. तो उन्हें आज भी खाट पर अस्पताल ले जाया जाता है. बरसात में इलाके की स्थिति और भी भयावह हो जाती है.