गया: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर मंगलवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया. बलिदान के दिवस के अवसर पर बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों का पंपलेट बांटा. जिले में नगर विधानसभा क्षेत्र में कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने पीएम मोदी के कार्यों का पंपलेट बांटकर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की.
बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के नेता अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. कृषि मंत्री ने प्रेम कुमार ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया था. आज उनकी पुण्यतिथि पर हम लोग बलिदान दिवस के रूप में मना रहे हैं. बलिदान दिवस के अवसर पर बीजेपी पूरे देश मे मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों का पंपलेट घर-घर पहुंचा रही है.
उपलब्धियों को लोगों जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. इसलिए यह चुनावी जनसंपर्क नहीं है. हमलोग केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. बता दें कि गया जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें नगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार सातवीं बार प्रेम कुमार ने जीत हासिल की है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी प्रेम कुमार ताल ठोंकने के लिए तैयार हैं.