गया: राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत बुधवार को गया पहुंचे. यहां उन्होंने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए कोरोना वार्ड का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में जिले के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः बुघवार को मिले कोरोना के 1527 नए मरीज, पटना के बाद गया टॉप पर
मीडिया से बात करते हुए प्रत्यय अमृत ने कहा कि 'बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई है. संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है. गया में कई स्थानों पर कोरोना डेडिकेटेड सेंटर बनाए जाएंगे.'
चिकित्सकों की कमी पर प्रधान सचिव ने कहा कि अभी चिकित्सकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. उसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ेगी और चिकित्सकों की कमी होगी तो पटना से चिकित्सक भेजे जायेंगें.
बता दें कि गया में पिछले दो दिनों में कोरोना के मरीजों में काफी वृद्धि हुई है. मंगलवार को 128 मरीज मिले. वहीं, बुधवार को 205 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.