गयाः अवैध बालू खनन और ओवरलोड वाहनों पर प्रशिक्षु डीएसपी ने कार्रवाई की है. मगध मेडिकल थाना के अंतर्गत खिरियावां बालू घाट से 14 गाड़ियों को जब्त किया गया. वहीं कई चालक गाड़ियां छोड़कर भाग गए.
दरअसल, प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में बीती रात बालू घाट पर छापेमारी की गयी. जब्त की गई गाड़ियों में सबसे ज्यादा यूपी की गाड़ियां थी. डीएसपी ने धर्म कांटा पर जब्त गाड़ियों को ले जाकर कांटा करवाया, तो सभी गाड़िया ओवर लोडेड थी. खबर के अनुसार, कुछ समय से बड़े-बड़े अधिकारियों और नेताओं ने डीएसपी पर दबाव बनाया कि ओवरलोड गाड़ियों पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाए.
यूपी की कंपनी शामिल
लेकिन डीएसपी की सख्ती को देखते हुए खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी भी थाना पहुंचे. हालांकि की डीएसपी से जब पूछा गया तो उन्होंने दबाव के बात से इंकार कर दिया. बता दें कि जिस ट्रक पर 700 से 800 फिट तक बालू जाना चाहिए था उस ट्रक पर यूपी की कंपनी द्वारा 1 से 2 टन तक बालू लोड किया जाता था.
ट्रक परकानूनी कार्रवाई की जा रही
प्रशिक्षु डीएसपी और मेडिकल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि यूपी के बेस्टन ट्रेंडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का टेंडर मिला था. जब्त गाड़ियों में सात 18 चक्के की ट्रक, तीन छह चक्का ट्रक और चार ट्रैक्टर भी शामिल हैं. इन सभी वाहनों को अवैध रूप से बालू ओवरलोडिंग के मामले में जब्त कर लिया गया है. जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.