ETV Bharat / state

गया : ओवरलोडेड 14 गाड़ियां जब्त, अवैध तरीके से UP ले जा रहे थे बालू - अनाधिकृत

जब्त की गई गाड़ियों में सबसे ज्यादा यूपी की गाड़ियां थी. डीएसपी ने धर्म कांटा पर जब्त गाड़ियों को ले जाकर कांटा करवाया, तो सभी गाड़िया ओवर लोडेड थी.

बालू से लदे गाड़िया
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 11:43 AM IST

गयाः अवैध बालू खनन और ओवरलोड वाहनों पर प्रशिक्षु डीएसपी ने कार्रवाई की है. मगध मेडिकल थाना के अंतर्गत खिरियावां बालू घाट से 14 गाड़ियों को जब्त किया गया. वहीं कई चालक गाड़ियां छोड़कर भाग गए.

दरअसल, प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में बीती रात बालू घाट पर छापेमारी की गयी. जब्त की गई गाड़ियों में सबसे ज्यादा यूपी की गाड़ियां थी. डीएसपी ने धर्म कांटा पर जब्त गाड़ियों को ले जाकर कांटा करवाया, तो सभी गाड़िया ओवर लोडेड थी. खबर के अनुसार, कुछ समय से बड़े-बड़े अधिकारियों और नेताओं ने डीएसपी पर दबाव बनाया कि ओवरलोड गाड़ियों पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाए.

यूपी की कंपनी शामिल

लेकिन डीएसपी की सख्ती को देखते हुए खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी भी थाना पहुंचे. हालांकि की डीएसपी से जब पूछा गया तो उन्होंने दबाव के बात से इंकार कर दिया. बता दें कि जिस ट्रक पर 700 से 800 फिट तक बालू जाना चाहिए था उस ट्रक पर यूपी की कंपनी द्वारा 1 से 2 टन तक बालू लोड किया जाता था.

undefined
ओवरलोड वाहनों को किया जब्त

ट्रक परकानूनी कार्रवाई की जा रही

प्रशिक्षु डीएसपी और मेडिकल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि यूपी के बेस्टन ट्रेंडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का टेंडर मिला था. जब्त गाड़ियों में सात 18 चक्के की ट्रक, तीन छह चक्का ट्रक और चार ट्रैक्टर भी शामिल हैं. इन सभी वाहनों को अवैध रूप से बालू ओवरलोडिंग के मामले में जब्त कर लिया गया है. जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गयाः अवैध बालू खनन और ओवरलोड वाहनों पर प्रशिक्षु डीएसपी ने कार्रवाई की है. मगध मेडिकल थाना के अंतर्गत खिरियावां बालू घाट से 14 गाड़ियों को जब्त किया गया. वहीं कई चालक गाड़ियां छोड़कर भाग गए.

दरअसल, प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में बीती रात बालू घाट पर छापेमारी की गयी. जब्त की गई गाड़ियों में सबसे ज्यादा यूपी की गाड़ियां थी. डीएसपी ने धर्म कांटा पर जब्त गाड़ियों को ले जाकर कांटा करवाया, तो सभी गाड़िया ओवर लोडेड थी. खबर के अनुसार, कुछ समय से बड़े-बड़े अधिकारियों और नेताओं ने डीएसपी पर दबाव बनाया कि ओवरलोड गाड़ियों पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया जाए.

यूपी की कंपनी शामिल

लेकिन डीएसपी की सख्ती को देखते हुए खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी भी थाना पहुंचे. हालांकि की डीएसपी से जब पूछा गया तो उन्होंने दबाव के बात से इंकार कर दिया. बता दें कि जिस ट्रक पर 700 से 800 फिट तक बालू जाना चाहिए था उस ट्रक पर यूपी की कंपनी द्वारा 1 से 2 टन तक बालू लोड किया जाता था.

undefined
ओवरलोड वाहनों को किया जब्त

ट्रक परकानूनी कार्रवाई की जा रही

प्रशिक्षु डीएसपी और मेडिकल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि यूपी के बेस्टन ट्रेंडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का टेंडर मिला था. जब्त गाड़ियों में सात 18 चक्के की ट्रक, तीन छह चक्का ट्रक और चार ट्रैक्टर भी शामिल हैं. इन सभी वाहनों को अवैध रूप से बालू ओवरलोडिंग के मामले में जब्त कर लिया गया है. जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Intro:मगध मेडिकल थाना के अंतर्गत खिरियावां बालू घाट से प्रशिक्षु डीएसपी ने चौदह गाड़ियों को जब्त किया। जब्त किए गए 14 गाड़ियों को ओवरलोडिंग और अनाधिकृत रूप से बालू उठाव के मामले में संज्ञान आने के बाद सघन रूप से कार्रवाई की गई । जब्त ट्रक की सूची बनाकर खनन विभाग एवं परिवहन विभाग को सौंप दी गई है।


Body:प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार रजक के नेतृत्व में बीती रात बालू घाट पर छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान बहुत से गाड़ियां भागने में सफल रहा। चौदह गाड़ियों को जब्त किया गया जिसमें सबसे ज्यादा यूपी की गाड़ियां थी। डीएसपी ने धर्म कांटा पर जब्त गाड़ियों को ले जाकर कांटा करवाया तो सभी गाड़िया ओवर लोड थी। सूत्रों के अनुसार बीती रात से बड़े बड़े अधिकारियों और नेताओं द्वारा डीएसपी पर दबाव दिया जा रहा है कि गाड़ियों को ओवरलोड के जुर्माना लगाकर छोड़ दे पर डीएसपी इसे अवैध खनन के मामले बनाने में लगे हैं। डीएसपी की सख्ती को देखते हुए खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी थाना पहुंचे। हालांकि की डीएसपी दबाव के बात से इंकार कर जाते हैं पर उनकी मोबाइल की घण्टी हर पांच मिनट पर इसके लिए बजती थी फोन पर डीएसपी सीधे कहते कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई की जा रही है।

जिस ट्रक पर 700 से 800 फिट तक बालू जाना चाहिए था उस ट्रक पर यूपी की कंपनी द्वारा 1 से 2 टन तक बालू लोड किया जाता था। जब्त चलान पर भी 700 फिट लिखा हुआ है। गया से बालू ओवर लोड होकर यूपी तक जाता था चार सालों में आज तक किसी ने नही पकड़ा ,पकड़ा भी होगा तो अपनी जेब गर्म किये होंगे। अवैध खनन से सरकार के राजस्व के हानि तो होता है साथ ही बरसात के दिनों में गया के नदियों में बच्चों की डूबने की घटना भी होती है। इस पर खनन विभाग, परिवहन विभाग और पर्यावरण विभाग को बहुत पहले ही करवाई करना चाहिए था।

प्रशिक्षु डीएसपी सह मेडिकल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया खिरियावा बालू घाट पर पुलिस ने अवैध रूप से 14 ट्रक को जब्त किया है। यूपी के बेस्टन ट्रेंडिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का टेंडर है। जब्त गाड़ियों में सात 18 चक्के के ट्रक, तीन छह चक्का ट्रक और चार ट्रैक्टर है। इन सभी वाहनों को अवैध रूप से बालू ओवरलोडिंग के मामले में जब्त कर लिया गया है जिस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है । खनन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी करवाई की जा रही है। पूर्व में कई बार इस तरह का सूचना मिलता था एक बार जाकर जांच भी किया था । बीती रात जब छापेमारी करने गया तो 30 गाड़ियों को चलान जब्त किया गया। कांटा करवाने पर सभी गाड़ियों में ओवरलोड बालू भरा गया है।



Conclusion:कंपनी और ट्रक मालिक को के मिलीभगत से रोजाना सैकड़ों ट्रक से क्षमता से ज्यादा बालू उठा कर दूसरे प्रदेश में भेजा जा रहा है जिससे सरकार को काफी नुकसान हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.