गया: जिला के गुरारू थाना क्षेत्र में बीते 4 अक्टूबर को हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसकी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
"मृतक राजेश की पत्नी शिक्षिका है और उसका औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र निवासी अशोक दास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. शिक्षिका का पति राजेश दोनों के बीच रोड़ा बनता नजर आ रहा था. इसलिए दोनों ने मिलकर राजेश को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. इसके बाद पौथु थाना क्षेत्र के सुपारी किलर बबन से 12 हजार रुपये में राजेश की हत्या की बात तय की गई. राजेश की हत्या करने से पहले बबन को 10 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया. इसके बाद 4 अक्टूबर की शाम सात बजे राजेश की हत्या कर दी गई."- नागेंद्र सिंह, एसडीपीओ
ये भी पढ़ें- गया: टिकारी के चिरैली गांव में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
सुपारी किलर की होगी गिरफ्तारी
इसके अलावा एसडीपीओ ने कहा कि घटना पुलिस सुपारी किलर बबन की तलाश कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.