ETV Bharat / state

गया: रौशनगंज में नक्सलियों ने पुल में प्लांट किया केन बम, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

गया में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम किया. रौशनगंज इलाके में नक्सलियों ने पुल में केन बम प्लांट किया, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.

गया
गया
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:49 PM IST

गया (इमामगंज): जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के परसाचुआं और अंबाखार गांव के बीच बने पुल के पास रविवार को नक्सलियों ने केन बम लगा दिया. हालांकि गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने बम को डिफ्यूज कर दिया. इसकी पुष्टि रौशनगंज थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने की है.

थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने बताया कि थाना क्षेत्र के झारखंड सीमा से सटे परसाचुआं और अंबाखार गांव के बीच स्थित नदी पर बने पुल के नीचे नक्सलियों के द्वारा केन बम लगाया गया था. बम होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली है. इसकी जानकारी सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों को दी गई. सूचना मिलते ही इमामगंज सीआरपीएफ बी/159 बटालियन के जवान और रौशनगंज पुलिस के सहयोग से घटनास्थल पहुंच कर बम को काफी सतर्कता से डिफ्यूज किया गया है.

काफी शक्तिशाली था बम
इस संबंध इमामगंज सीआरपीएफ कैंप स्थानीय कमांडेड अवधेश कुमार ने बताया कि भाकपा भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा पुल के नीचे केन बम लगाया गया था. बम लगभग पांच कीलों का काफी शक्तिशाली था. इसके विस्फोट से बहुत बड़ा हादसा हो सकते थे. विधानसभा चुनाव के पूर्व क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सलियों के द्वारा यह करतूत की गई है. सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

रास्ता बदलकर घटनास्थल पहुंची पुलिस
परसाचुआं और अंबाखार गांव के बीच पुल केन बम की सूचना पर रास्ता बदलकर सीआरपीएफ जवान और पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस को आशंका था कि सड़क पर बारूदी सुरंग बिछाई हुई होगी चूंकि नक्सलियों के द्वारा इस तरह के कई बड़ी घटना हो चुकी है. बारूदी सुरंग लगाए जाने के कारण हमारी कई जवान शहीद भी हो चुके हैं. इसके गवाह सीआरपीएफ के अधिकारी और यहां के स्थानीय लोग भी हैं. इसलिए पुलिस मुख्य मार्ग छोड़ कर दूसरे रास्ते से घटनास्थल गयी. इधर, बम की सूचना से इलाके में बसे लोगों में दहशत फैल गया है. नक्सलियों ने चुनाव के पूर्व केन बम प्लांट कर पुलिस को एक चुनौती दे दी है.

गया (इमामगंज): जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रौशनगंज थाना क्षेत्र के परसाचुआं और अंबाखार गांव के बीच बने पुल के पास रविवार को नक्सलियों ने केन बम लगा दिया. हालांकि गुप्त सूचना पर सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के बम निरोधक दस्ता ने बम को डिफ्यूज कर दिया. इसकी पुष्टि रौशनगंज थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने की है.

थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण ने बताया कि थाना क्षेत्र के झारखंड सीमा से सटे परसाचुआं और अंबाखार गांव के बीच स्थित नदी पर बने पुल के नीचे नक्सलियों के द्वारा केन बम लगाया गया था. बम होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा मिली है. इसकी जानकारी सीआरपीएफ और कोबरा के जवानों को दी गई. सूचना मिलते ही इमामगंज सीआरपीएफ बी/159 बटालियन के जवान और रौशनगंज पुलिस के सहयोग से घटनास्थल पहुंच कर बम को काफी सतर्कता से डिफ्यूज किया गया है.

काफी शक्तिशाली था बम
इस संबंध इमामगंज सीआरपीएफ कैंप स्थानीय कमांडेड अवधेश कुमार ने बताया कि भाकपा भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के द्वारा पुल के नीचे केन बम लगाया गया था. बम लगभग पांच कीलों का काफी शक्तिशाली था. इसके विस्फोट से बहुत बड़ा हादसा हो सकते थे. विधानसभा चुनाव के पूर्व क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नक्सलियों के द्वारा यह करतूत की गई है. सीआरपीएफ के द्वारा नक्सलियों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

रास्ता बदलकर घटनास्थल पहुंची पुलिस
परसाचुआं और अंबाखार गांव के बीच पुल केन बम की सूचना पर रास्ता बदलकर सीआरपीएफ जवान और पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस को आशंका था कि सड़क पर बारूदी सुरंग बिछाई हुई होगी चूंकि नक्सलियों के द्वारा इस तरह के कई बड़ी घटना हो चुकी है. बारूदी सुरंग लगाए जाने के कारण हमारी कई जवान शहीद भी हो चुके हैं. इसके गवाह सीआरपीएफ के अधिकारी और यहां के स्थानीय लोग भी हैं. इसलिए पुलिस मुख्य मार्ग छोड़ कर दूसरे रास्ते से घटनास्थल गयी. इधर, बम की सूचना से इलाके में बसे लोगों में दहशत फैल गया है. नक्सलियों ने चुनाव के पूर्व केन बम प्लांट कर पुलिस को एक चुनौती दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.