गयाः जिला के अलीपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार वीरेन्द्र पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नागेन्द्र सिंह सहित अलीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जानकारी के मुताबिक, अलीपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार 50 वर्षीय वीरेन्द्र पासवान की प्रतिनियुक्ति सर्वोदय उच्च विद्यालय क्वॉरेंटाइन सेंटर पर की गई थी. रविवार की रात वीरेन्द्र सेंटर पर ड्यूटी करने घर से गये थे. तभी देर रात किसी का फोन आने पर वीरेन्द्र बाहर निकले और सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने खून से लथपथ वीरेन्द्र का शव देखा. शव क्वॉरेंटाइन सेंटर से 200 गज की दूरी पर खेत में पड़ा मिला.
खेत में जुटी ग्रामीणों की भीड़
खेत में शव मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जुट गई. घटना की जानकारी होते ही टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अलीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वीरेन्द्र के शरीर में दो जगह गोली के निशान मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः 'RJD मजदूरों के पैरों पर पड़े छालों में मरहम लगा रही है, वोट की राजनीति करने वालों को मिलेगा जवाब'
हत्या के कारणों का पता नहीं
मृतक के पुत्र सौरव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह मिली. घटना स्थल पर जाकर देखा तो पिता का शव पड़ा था. सौरव ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. किसी का नाम नहीं आया है. प्राथमिक रूप से जांच की जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गया मेडिकल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. टिकारी डीएसपी नागेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घटना स्थल के समीप से कई साक्ष्य जुटाए हैं. अलीपुर थाना की पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.