गया: जिले के प्रतापपुर थाना इलाके में कई मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी अमरजीत यादव को मैगरा थाने की पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा है. इस अपराधी पर बैंक में हमला कर लूट, रंगदारी मांगने और हत्या के साथ-साथ कई आपराधिक घटनाएं दर्ज है. यह गिरफ्तार अपराधी कोठी थाना क्षेत्र के कादरपुर गांव का रहने वाला है.
अपराधी गिरफ्तार
इस संबंध मैगरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अमरजीत यादव के ऊपर पूर्व में मैगरा बाजार में सीएसपी बैंक से लूट की घटना अंजाम देने, थाना क्षेत्र के चंदरी गांव में जेसीबी जलाने के मामले, सलैया थाना क्षेत्र में बाइक लूट की घटना को अंजाम देने और आमस थाना क्षेत्र के हरिदासपुर में दो बर्तन व्यवसाई की हत्या करने का मामला दर्ज है.
झारखंड में भी लूटपाट की घटना में संलिप्त
इसके ऊपर झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम देने समेत कई आपराधिक घटनाओं में इसकी संलिप्तता रही है. अमरजीत यादव को पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी, लेकिन हर बार यह पुलिस के हाथ से भाग निकलता था.