गया (शेरघाटी): जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गया के टॉप टेन अपराधियों में से एक रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. रामप्रवेश अंतराज्यीय अपराधों को अंजाम देता था.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के नेतृत्व में टीम का गठन करके रामप्रवेश को धीरजा पुल के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में रामप्रवेश यादव ने तीन जुलाई को दाउदनगर में अपने सहयोगी के साथ 64 लाख रुपये से अधिक की बैंक लूट की घटना, दिसंबर 2019 में डोभी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मी पर फायरिंग करके 7.50 लाख रुपये की लूट और जनवरी 2020 में पिपरघट्टी सीएसपी संचालक को गोली मारकर करीब 2 लाख रुपये की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य
अपराधी रामप्रवेश पर फिरौती के लिए अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी नक्सल केसों में गया, औरंगाबाद और झारखंड जिलों के चतरा क्षेत्र में कई मामले दर्ज हैं. रामप्रवेश ने पटना जिले के दानापुर थाना के कांड संख्या 113/20 में नाम बदलकर जमानत लिया था. वह नक्सल के समांतर पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है.
पुलिस के साथ हो चुकी है मुठभेड़
2019 में झारखंड पुलिस से मुठभेड़ में चतरा जिला में रामप्रवेश के पास से एके-47 राइफल बरामद हुआ था तब वह भागने में सफल रहा था. कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए औरंगाबाद, गया और झारखंड पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.
रामप्रवेश यादव उर्फ प्रवेश यादव का अपराधिक इतिहास-
(1) शेरघाटी(डोभी)थाना कांड संख्या-570/19 दिनांक -2.12.2019 धारा -392 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
(2)शेरघाटी(डोभी) कांड संख्या 599/19 दिनांक 20.12.2019 धारा-399/402/414 भा.द.वि एवं 25(1-b)a/26/35 / आर्म्स एक्ट
(3)शेरघाटी(डोभी)थाना कांड संख्या -12/20 दिनांक 9.01.2020 धारा 397 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
(4)दानापुर थाना कांड संख्या-113/20 दिनांक 11.02.2020 धारा -399/402/120(बी०)/34 /भा.द.वि. एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट(नाम बदल कर कोर्ट में जमानत लिया है।)
(5)शेरघाटी(डोभी)थाना कांड संख्या 103/19 दिनांक -16.03.2019 धारा -385/387 भा.द.वि. एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट
(6)शेरघाटी(डोभी)थाना कांड संख्या-17/18/दिनांक -9.01.2018 धारा 364ए भा.द.वि.
(7) वशिष्ट नगर (जोरी)थाना कांड संख्या-10/18 दिनांक 28.01.2018 धारा-25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट
(8)शेरघाटी(डोभी)थाना कांड संख्या-164/19 दिनांक-16.04.2019 धारा 341/323/504/387/34 भा.द.वि.
(9) वशिष्ठ नगर(जोरी) थाना कांड संख्या-7/16 दिनांक 24.02.2016 धारा 147/148/149/341/342/379/504 भा.द.वि.
(10)वशिष्ठ नगर(जोरी) थाना कांड संख्या-62/19 दिनांक -06.09.2019 धारा -25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट
(11) हंटरगंज थाना कांड संख्या-136/19 दिनांक -31.08.2019 धारा -364(ए०)-/379/34 भा.द.वि.
(12) दाउदनगर थाना कांड संख्या- 218/20 दिनांक 30.09.2020 धारा-395/397 भा.द.वि.
(13) हंटरगंज थाना कांड संख्या-582/16 दिनांक-31.03.2016 धारा-414/387/34 भा.द.वि.
25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 CLA एक्ट