गया: जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हुए महिला के साथ छेड़खानी मामले में शनिवार रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी पीड़िता के सास के पहचान के आधार पर हुई है.
बता दें कि एएनएमएमसीएच में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजो के इलाज हेतु बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला के साथ 1 अप्रैल को छेड़खानी कि घटना घटित हुई थी. इस घटना की जानकारी पीड़िता के मृत्यु के बाद उसकी सास ने मीडिया को दी. खबर फैलने पर अस्पताल प्रशासन ने जांच की. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच का जिम्मा सिटी एसपी को दिया. पुलिस ने अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी जो ड्रेसर के रूप में कार्यरत था, उसे शनिवार देर रात गिरफ्तार कर है.
मृतिका की सास ने आरोपी कि पहचान की
बताया जा रहा है, स्वास्थ्य कर्मी शिवशंकर एएनएमएमसीएच के आईसोलेशन वार्ड लेवल टू में वार्ड अटेंडेंट के रूप में कार्यरत था. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज रह रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने एहतियातन उसे अपनी देखरेख में आईसोलेशन वार्ड में रखा है. इस मामले कि जांच के दौरान मृतक महिला की सास ने गिरफ्तार स्वास्थ्य कर्मी की पहचान पुलिस के समक्ष की थी. पुलिस के अनुसार स्वास्थ्य कर्मी कि जांच नेगिटिव आने पर उसे जेल भेज दिया जाएगा.
छेड़खानी के कारण हुई थी मौत
बता दें कि बांकेबाजर कि रहनेवाली 22 वर्षीय महिला लॉकडाउन में जालंधर से एम्बुलेंस के जरिए गया के रौशनगंज पहुंची थी. महिला की पहले से ही तबियत खराब थी. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे 1 अप्रैल को इमरजेंसी में भर्ती किया गया था. जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. जब मृतका की सास उस से मिलने गयी तो महिला ने अपने साथ छेड़खानी की बात बताई. सास ने इसकी शिकायत गॉर्ड से की तो उसने मामले को दबा दिया. उसके बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होने के बाद वह डिप्रेस रहने लगी और 6 अप्रैल कि सुबह में उसकी मौत हो गई. सास का आरोप है कि बहु की मरने की वजह अस्पताल में छेड़खानी की घटना थी.