ETV Bharat / state

षष्ठी के श्राद्ध के दिन ऐसे करें कर्मकांड, 'हे महानुभावो!' में ही छुपा है कल्याण - षष्ठी के श्राद्ध

श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएं स्त्री को और जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए. जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता. इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए.

श्राद्धकर्म करते श्राद्धकर्त्ता
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 6:22 PM IST

गया: मोक्ष की नगरी गया में आज षष्टी के श्राद्ध का दिन है. इस दिन पिंडदानियों को मुंह में नीम की पत्ती, फल या दातुन डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है. पिंडदान के कर्मकांड संपन्न होने के बाद ब्राह्मण भोजन करवाया जाता है.

भोजन कराने का विधान
भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार और अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए. पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर और मधुरवाणी से कहना चाहिए कि 'हे महानुभावो! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें.

gaya
सुबह से चल रहा है श्राद्धकर्म

क्रोध और उतावलेपन का त्याग
श्राद्धकर्त्ता को क्रोध और उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए. ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन करना चाहिए. लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएं जो रस और गन्ध से युक्त हैं, श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं.

क्या नहीं करना चाहिए
ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय आंसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये. आंसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है.

gaya
श्राद्धकर्म करते श्राद्धकर्त्ता

जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं. सिर में पगड़ी बांधकर या दक्षिण की ओर मुंह करके या खड़ाऊं पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं.

भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए. होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है. सुअर के सूंघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है. लंगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें. श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएं स्त्री को और जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए. जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता. इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए.

पेश है एक रिपोर्ट

राशि फल:

मेष राशि
आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. खासतौर पर साइंस के छात्रों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा. माता-पिता के साथ संबंध बेहतर होंगे. आज काम में कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की संभावना बन रही है. आपका आर्थिक पक्ष पहले से ज्यादा मजबूत होगा. आप परिवारवालों के साथ मनोरंजन के लिए किसी ट्रिप का प्लान बनायेंगे. शिवलिंग पर जल अर्पित करें, धन लाभ होंगे.

वृष राशि
आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिनबेहतरीन रहेगा. आपको लाभ के कुछ अवसर प्राप्त होंगे. सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने सेदिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा. किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा. कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी. शिवजी को प्रणाम करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी.

मिथुन राशि
आज दोस्त आपसे किसी काम के लिए मदद मांग सकते हैं. परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी. नई तकनीक से आपके व्यापार में वृद्धि की संभावना है.उत्पादन कार्य तेज गति से पूरा होगा. आज अपने पार्टनर के साथ डिनर करने का प्रोग्राम बनायेंगे. जो लोग संगीत गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉर्मॆंस करने का मौका मिलेगा. छात्रों को अपने पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपको संतान सुख का भी लाभ मिलेगा. मंदिर में मिश्री दान करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.

कर्क राशि
आज आपको ऑफिस में संभलकर रहने की जरूरत है. कुछ लोग आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. आज किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा. आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करेंगे. ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. बिजनेस में आपको विरोधियों से बचकर रहना चाहिए. आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी. खुद को फिट रखने के लिए आपको योग करना चाहिए. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

सिंह राशि
आज आप अपना ध्यान किसी नए काम की ओर लगायेंगे. करियर के मामले में चीजें बेहतर होने के आसार हैं. आज सेहत के प्रति आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आपको फास्ट फ़ूड खाने से बचना चाहिए. बिजनेस में नए लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा.किसी बड़ी डील में आपको सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहिए.घर वालों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है.ब्राह्मण को कुछ दान करें, आपकी सभी परेशानियां दूर होगी.

कन्या राशि
आज आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण दिन रहेगा. आप परिवार वालों की इच्छा पूरी करेंगे. आज आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे. आपको अपने हर काम में सफलता मिलेगी. आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोजल भी मिल सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मधुरता बरकरार रहेगी. आज आपकी सकारात्मक सोच हितकर साबित होगी. आज आपको किसी शादी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी.

तुला राशि
आज इनकम के नए सोर्स प्राप्त होंगे. आपको व्यापार में उम्मीद से कुछ कम ही लाभ होगा. कुछ मामलों में साथ काम करने वाले लोगों से आपको सहयोग नहीं मिलपायेगा. आपको घर के काम में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे. आज ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है. बड़े-बुजुर्ग को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा.

वृश्चिक राशि
आज आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी. ऑफिस में कोई नया काम मिलेगा, जिसे पूरा करने में आप सफल रहेंगे. परिवार के साथ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान करेंगे. आपका प्लान सफल रहेगा. मैनेजर पोस्ट के लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा. करियरमें बड़ी सफलता मिलेगी. कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में अपने सीनियर से प्रोत्साहन मिलेगा. शिवलिंग पर तिल चढ़ाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा.

धनु राशि
आज बिजनेस के सिलसिले में यात्रा फायदेमंद रहेगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा. आज आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से होगी. आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के बारे में विचार करेंगे. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. ऑफिस में आपके जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे. जो लोग मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छे क्लांइट मिलेंगे. कुल मिलाकर दिन उत्तम रहेगा. चिड़ियों को बाजरा खिलाएं, आपकी यात्रा सुखद रहेगी.

मकर राशि
आज कारोबार में जबरदस्त फायदे का योग है. आस-पास के लोगों से कुछ नई बात सीखेंगे. जीवनसाथी की अपेक्षाएं पूरी हो सकती हैं. आपको योजना के प्रति गोपनीयता बनाए रखने की जरूरत है. मित्रों से मिलने उनके घर जा सकते हैं. आपकी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी. आज आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बनेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, रिश्ते मजबूत होंगे.

कुंभ राशि
आज जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे. कार्यक्षेत्र में लोगों से पूरा- पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे. बच्चे माता-पिता के साथ मंदिर जायेंगे. इस राशि के बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. आज किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी. आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल हो सकता है, जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी. आज आपके मन में नए विचार आयेंगे, जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े है, उनके बिजनेस में आज तेजी से वृद्धि होगी. मंदिर में चावल दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे.

मीन राशि
आज जरूरी काम में आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा. आज आप परिवार वालों के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे. हर जगह आपकी प्रशंसा होगी. बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिये लाभकारी होगी. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी. आज आपको मेहनत का पूरा नतीजा मिलेगा. मंदिर में भगवान को फूल चढ़ाएं, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी.

गया: मोक्ष की नगरी गया में आज षष्टी के श्राद्ध का दिन है. इस दिन पिंडदानियों को मुंह में नीम की पत्ती, फल या दातुन डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है. पिंडदान के कर्मकांड संपन्न होने के बाद ब्राह्मण भोजन करवाया जाता है.

भोजन कराने का विधान
भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार और अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए. पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्ता को अत्यंत सुंदर और मधुरवाणी से कहना चाहिए कि 'हे महानुभावो! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें.

gaya
सुबह से चल रहा है श्राद्धकर्म

क्रोध और उतावलेपन का त्याग
श्राद्धकर्त्ता को क्रोध और उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए. ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन करना चाहिए. लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएं जो रस और गन्ध से युक्त हैं, श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं.

क्या नहीं करना चाहिए
ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय आंसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये. आंसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है.

gaya
श्राद्धकर्म करते श्राद्धकर्त्ता

जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं. सिर में पगड़ी बांधकर या दक्षिण की ओर मुंह करके या खड़ाऊं पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं.

भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए. होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है. सुअर के सूंघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है. लंगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें. श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएं स्त्री को और जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए. जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता. इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए.

पेश है एक रिपोर्ट

राशि फल:

मेष राशि
आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. खासतौर पर साइंस के छात्रों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा. माता-पिता के साथ संबंध बेहतर होंगे. आज काम में कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की संभावना बन रही है. आपका आर्थिक पक्ष पहले से ज्यादा मजबूत होगा. आप परिवारवालों के साथ मनोरंजन के लिए किसी ट्रिप का प्लान बनायेंगे. शिवलिंग पर जल अर्पित करें, धन लाभ होंगे.

वृष राशि
आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे. ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिनबेहतरीन रहेगा. आपको लाभ के कुछ अवसर प्राप्त होंगे. सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने सेदिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा. किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा. कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी. शिवजी को प्रणाम करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी.

मिथुन राशि
आज दोस्त आपसे किसी काम के लिए मदद मांग सकते हैं. परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी. नई तकनीक से आपके व्यापार में वृद्धि की संभावना है.उत्पादन कार्य तेज गति से पूरा होगा. आज अपने पार्टनर के साथ डिनर करने का प्रोग्राम बनायेंगे. जो लोग संगीत गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉर्मॆंस करने का मौका मिलेगा. छात्रों को अपने पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे. आपको संतान सुख का भी लाभ मिलेगा. मंदिर में मिश्री दान करें, आपके साथ सब अच्छा होगा.

कर्क राशि
आज आपको ऑफिस में संभलकर रहने की जरूरत है. कुछ लोग आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. आज किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा. आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करेंगे. ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. बिजनेस में आपको विरोधियों से बचकर रहना चाहिए. आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी. खुद को फिट रखने के लिए आपको योग करना चाहिए. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

सिंह राशि
आज आप अपना ध्यान किसी नए काम की ओर लगायेंगे. करियर के मामले में चीजें बेहतर होने के आसार हैं. आज सेहत के प्रति आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आपको फास्ट फ़ूड खाने से बचना चाहिए. बिजनेस में नए लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा.किसी बड़ी डील में आपको सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहिए.घर वालों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है.ब्राह्मण को कुछ दान करें, आपकी सभी परेशानियां दूर होगी.

कन्या राशि
आज आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण दिन रहेगा. आप परिवार वालों की इच्छा पूरी करेंगे. आज आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे. आपको अपने हर काम में सफलता मिलेगी. आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोजल भी मिल सकते हैं. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मधुरता बरकरार रहेगी. आज आपकी सकारात्मक सोच हितकर साबित होगी. आज आपको किसी शादी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी.

तुला राशि
आज इनकम के नए सोर्स प्राप्त होंगे. आपको व्यापार में उम्मीद से कुछ कम ही लाभ होगा. कुछ मामलों में साथ काम करने वाले लोगों से आपको सहयोग नहीं मिलपायेगा. आपको घर के काम में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे. आज ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा बढ़ सकता है. बड़े-बुजुर्ग को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा.

वृश्चिक राशि
आज आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी. ऑफिस में कोई नया काम मिलेगा, जिसे पूरा करने में आप सफल रहेंगे. परिवार के साथ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा. माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान करेंगे. आपका प्लान सफल रहेगा. मैनेजर पोस्ट के लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा. करियरमें बड़ी सफलता मिलेगी. कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में अपने सीनियर से प्रोत्साहन मिलेगा. शिवलिंग पर तिल चढ़ाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा.

धनु राशि
आज बिजनेस के सिलसिले में यात्रा फायदेमंद रहेगी. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा. आज आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से होगी. आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के बारे में विचार करेंगे. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. ऑफिस में आपके जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे. जो लोग मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छे क्लांइट मिलेंगे. कुल मिलाकर दिन उत्तम रहेगा. चिड़ियों को बाजरा खिलाएं, आपकी यात्रा सुखद रहेगी.

मकर राशि
आज कारोबार में जबरदस्त फायदे का योग है. आस-पास के लोगों से कुछ नई बात सीखेंगे. जीवनसाथी की अपेक्षाएं पूरी हो सकती हैं. आपको योजना के प्रति गोपनीयता बनाए रखने की जरूरत है. मित्रों से मिलने उनके घर जा सकते हैं. आपकी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी. आज आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बनेंगे. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. साथ ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, रिश्ते मजबूत होंगे.

कुंभ राशि
आज जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे. कार्यक्षेत्र में लोगों से पूरा- पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे. बच्चे माता-पिता के साथ मंदिर जायेंगे. इस राशि के बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. आज किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी. आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल हो सकता है, जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी. आज आपके मन में नए विचार आयेंगे, जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े है, उनके बिजनेस में आज तेजी से वृद्धि होगी. मंदिर में चावल दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे.

मीन राशि
आज जरूरी काम में आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा. आज आप परिवार वालों के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे. करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे. हर जगह आपकी प्रशंसा होगी. बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिये लाभकारी होगी. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी. आज आपको मेहनत का पूरा नतीजा मिलेगा. मंदिर में भगवान को फूल चढ़ाएं, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी.

Intro:आज षष्टी का श्राध्द का दिन है इस दिन पिंडदानियों को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।
Body:पिंडदान के कर्मकांड संपन्न होने के बाद ब्राह्मण भोजन करवाया जाता है।श्राद्ध में भोजन कराने का विधान

भोजन के लिए उपस्थित अन्न अत्यंत मधुर, भोजनकर्त्ता की इच्छा के अनुसार तथा अच्छी प्रकार सिद्ध किया हुआ होना चाहिए। पात्रों में भोजन रखकर श्राद्धकर्त्ता को अत्यंत सुंदर एवं मधुरवाणी से कहना चाहिए किः 'हे महानुभावो ! अब आप लोग अपनी इच्छा के अनुसार भोजन करें।
फिर क्रोध तथा उतावलेपन को छोड़कर उन्हें भक्ति पूर्वक भोजन परोसते रहना चाहिए।

ब्राह्मणों को भी दत्तचित्त और मौन होकर प्रसन्न मुख से सुखपूर्वक भोजन करना चाहिए।
"लहसुन, गाजर, प्याज, करम्भ (दही मिला हुआ आटा या अन्य भोज्य पदार्थ) आदि वस्तुएँ जो रस और गन्ध से युक्त हैं श्राद्धकर्म में निषिद्ध हैं।

"(वायु पुराणः 78.12)

"ब्राह्मण को चाहिए कि वह भोजन के समय कदापि आँसू न गिराये, क्रोध न करे, झूठ न बोले, पैर से अन्न को न छुए और उसे परोसते हुए न हिलाये। आँसू गिराने से श्राद्धान्न भूतों को, क्रोध करने से शत्रुओं को, झूठ बोलने से कुत्तों को, पैर छुआने से राक्षसों को और उछालने से पापियों को प्राप्त होता है।"(मनुस्मृतिः 3.229.230)

"जब तक अन्न गरम रहता है और ब्राह्मण मौन होकर भोजन करते हैं, भोज्य पदार्थों के गुण नहीं बतलाते तब तक पितर भोजन करते हैं। सिर में पगड़ी बाँधकर या दक्षिण की ओर मुँह करके या खड़ाऊँ पहनकर जो भोजन किया जाता है उसे राक्षस खा जाते हैं।"(मनुस्मृतिः 3.237.238)

भोजन करते हुए ब्राह्मणों पर चाण्डाल, सुअर, मुर्गा, कुत्ता, रजस्वला स्त्री और नपुंसक की दृष्टि नहीं पड़नी चाहिए। होम, दान, ब्राह्मण-भोजन, देवकर्म और पितृकर्म को यदि ये देख लें तो वह कर्म निष्फल हो जाता है।

सुअर के सूँघने से, मुर्गी के पंख की हवा लगने से, कुत्ते के देखने से और शूद्र के छूने से श्राद्धान्न निष्फल हो जाता है। लँगड़ा, काना, श्राद्धकर्ता का सेवक, हीनांग, अधिकांग इन सबको श्राद्ध-स्थल से हटा दें।"(मनुस्मृतिः 3.241.242)*

"श्राद्ध से बची हुई भोजनादि वस्तुएँ स्त्री को तथा जो अनुचर न हों ऐसे शूद्र को नहीं देनी चाहिए। जो अज्ञानवश इन्हें दे देता है, उसका दिया हुआ श्राद्ध पितरों को नहीं प्राप्त होता। इसलिए श्राद्धकर्म में जूठे बचे हुए अन्नादि पदार्थ किसी को नहीं देना चाहिए।"(वायु पुराणः 79.83)

राशि फल

मेष राशि
आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। खासतौर पर साइंस के छात्रों के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। माता-पिता के साथ संबंध बेहतर होंगे। आज काम में कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की संभावना बन रही है। आपका आर्थिक पक्ष पहले से ज्यादा मजबूत होगा। आप परिवारवालों के साथ मनोरंजन के लिए किसी ट्रिप का प्लान बनायेंगे। शिवलिंग पर जल अर्पित करें, धन लाभ होंगे।

वृष राशि

आज आय के नए स्रोत सामने आयेंगे। ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिनबेहतरीन रहेगा। आपको लाभ के कुछ अवसर प्राप्त होंगे। सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने सेदिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा। कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी। शिवजी को प्रणाम करें, आपकी मेहनत रंग लायेगी।

मिथुन राशि

आज दोस्त आपसे किसी काम के लिए मदद मांग सकते हैं। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी। नई तकनीक से आपके व्यापार में वृद्धि की संभावना है। उत्पादन कार्य तेज गति से पूरा होगा। आज अपने पार्टनर के साथ डिनर करने का प्रोग्राम बनायेंगे। जो लोग संगीत गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़ी जगह परफॉर्मॆंस करने का मौका मिलेगा। छात्रों को अपने पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपको संतान सुख का भी लाभ मिलेगा। मंदिर में मिश्री दान करें, आपके साथ सब अच्छा होगा।

कर्क राशि

आज आपको ऑफिस में संभलकर रहने की जरूरत है। कुछ लोग आपका काम बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। आज किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा। आप अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करेंगे। ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। बिजनेस में आपको विरोधियों से बचकर रहना चाहिए। आपके प्रेम-संबंधों में मिठास आयेगी । खुद को फिट रखने के लिए आपको योग करना चाहिए। शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

सिंह राशि

आज आप अपना ध्यान किसी नए काम की ओर लगायेंगे। करियर के मामले में चीज़ें बेहतर होने के आसार हैं। आज सेहत के प्रति आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। आपको फ़ास्ट फ़ूड खाने से बचना चाहिए। बिजनेस में नए लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा। किसी बड़ी डील में आपको सोच-समझकर आगे बढ़ना चाहिए। घर वालों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। ब्राह्मण को कुछ दान करें, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।

कन्या राशि

आज आपके करियर के लिए महत्वपूर्ण दिन रहेगा। आप परिवार वालों की इच्छा पूरी करेंगे। आज आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे। आपको अपने हर काम में सफलता मिलेगी। आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोजल भी मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्तों में मधुरता बरकरार रहेगी। आज आपकी सकारात्मक सोच हितकर साबित होगी। आज आपको किसी शादी समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। शिवलिंग पर नारियल अर्पित करें, कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी।

तुला राशि

आज इनकम के नए सोर्स प्राप्त होंगे। आपको व्यापार में उम्मीद से कुछ कम ही लाभ होगा। कुछ मामलों में साथ काम करने वाले लोगों से आपको सहयोग नहीं मिलपायेगा।  आपको घर के काम में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपनेजीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे। आज ऑफिस में काम का बोझ थोड़ा बढ़सकता है। बड़े-बुजुर्ग को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। माता-पिता का आशीर्वाद लें, आपकी सभी समस्याओं का समाधान निकलेगा।

वृश्चिक राशि

आज आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। ऑफिस में कोई नया काम मिलेगा, जिसे पूरा करने में आप सफल रहेंगे। परिवार के साथ मौज-मस्ती में समय बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान करेंगे। आपका प्लान सफल रहेगा। मैनेजर पोस्ट के लोगों के लिए दिन शानदार रहेगा। करियरमें बड़ी सफलता मिलेगी। कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में अपने सीनियर से प्रोत्साहन मिलेगा। शिवलिंग पर तिल चढ़ाएं, आपका दिन अच्छा रहेगा।

धनु राशि

आज बिजनेस के सिलसिले में यात्रा फायदेमंद रहेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा। आज आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से होगी। आप अपने लक्ष्य को पूरा करने के बारे में विचार करेंगे। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। ऑफिस में आपके जूनियर आपसे काम सीखना चाहेंगे। जो लोग मार्केटिंग की फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छे क्लांइट मिलेंगे। कुल मिलाकर दिन उत्तम रहेगा। चिड़ियों को बाजरा खिलाएं, आपकी यात्रा सुखद रहेगी।

मकर राशि

आज कारोबार में जबरदस्त फायदे का योग है । आस-पास के लोगों से कुछ नई बात सीखेंगे। जीवनसाथी की अपेक्षाएं पूरी हो सकती हैं। आपको योजना के प्रति गोपनीयता बनाए रखने की जरूरत है। मित्रों से मिलने उनके घर जा सकते हैं। आपकी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी। आज आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बनेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। छोटे बच्चों को पेन गिफ्ट करें, रिश्ते मजबूत होंगे।

कुंभ राशि

आज जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितायेंगे। कार्यक्षेत्र में लोगों से पूरा- पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। बच्चे माता-पिता के साथ मंदिरजायेंगे। इस राशि के बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आज किस्मत आपपर मेहरबान रहेगी। आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल हो सकता है, जिसकी आपको बहुतदिनों से तलाश थी। आज आपके मन में नए विचार आयेंगे| जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े है, उनके बिजनेस में आज तेजी से वृद्धि होगी। मंदिर में चावल दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे।

मीन राशि

आज जरूरी काम में आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा। आज आप परिवार वालों के साथ कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठायेंगे। करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। हर जगह आपकी प्रशंसा होगी। बिजनेस के लिहाज से की गई यात्राएं आपके लिये लाभकारी होगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आपकी रचनात्मक प्रतिभा खुलकर सामने आयेगी। आज आपको मेहनत का पूरा नतीजा मिलेगा। मंदिर में भगवान को फूल चढ़ाएं, आपको सभी काम में सफलता मिलेगी।
 Conclusion:
Last Updated : Sep 20, 2019, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.