ETV Bharat / state

बीजेपी नेता अरुण जेटली का पिंडदान करने गया जी पहुंचा परिवार, बेटे ने पिता के मोक्ष के लिए की कामना - अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली

Pind Daan Of Arun Jaitley: गया में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पिंडदान करने उनका परिवार पहुंचा है. अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और पुत्र रोहण जेटली गया को पहुंचे हैं. रोहण जेटली के द्वारा अपने पिता और समस्त पितरों का पिंडदान किया जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

अरुण जेटली का पिंडदान
अरुण जेटली का पिंडदान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 2:05 PM IST

अरुण जेटली का पिंडदान

गया: बिहार के गया में देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली का परिवार आया है. गया में अरुण जेटली के पुत्र रोहण जेटली अपने पिता और समस्त पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. उनके साथ उनकी मां संगीता जेटली भी आई हैं. पिंडदान का कर्मकांड का पहला दिन आज मंगलवार को फल्गु से शुरू किया गया है.

रोहण जेटली ने किया समस्त पितरों का दान
रोहण जेटली ने किया समस्त पितरों का दान

अरुण जेटली का पिंडदान करने गया पहुंचा परिवार: बता दें कि संगीता जेटली और रोहण जेटली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को ही गया जी पहुंचे थे. जिसके बाद आज से पिंडदान का कर्मकांड शुरू किया है. गया जी में 5 दिन का पिंडदान का कर्मकांड होगा. इस संबंध में पिंडदान का कर्मकांड करने वाले गयापाल पंडा अमरनाथ मेहरवार ने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुत्र द्वारा अपने पिता और समस्त पितरों का पिंडदान किया जा रहा है. यह पिंडदान का कर्मकांड 5 दिनों तक चलेगा. आज पहले दिन फल्गु पर पिंडदान किया जा रहा है.

अरुण जेटली का पिंडदान
अरुण जेटली का पिंडदान

"पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली का परिवार गया जी उनका पिंडदान करने आया है. आज से शुरू हुआ पिंडदान का कर्मकांड 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान विष्णु पर मंदिर, प्रेत शिला, सीताकुंड और आखिर में अक्षयवट में पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया जाएगा."-अमरनाथ मेहरवार, गयापाल पंडा

Rawबेटे ने पिता के मोक्ष के लिए की कामना
Rawबेटे ने पिता के मोक्ष के लिए की कामना

गया में बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत: आगे विष्णु पर मंदिर, प्रेत शिला, सीताकुंड और आखिर में अक्षयवट में पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया जाएगा. वहीं इस दौरान बिहार सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद रहे. सोमवार को अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और पुत्र रोहण जेटली के गया पहुंचने पर उनका स्वागत भाजपा नेताओं के द्वारा किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, धनराज शर्मा, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर आदि मौजूद थे.

पढ़ें संबंधित खबरें:

Gaya Pitru Paksha Mela का 14वां दिन आज, भीमगया, गोप्रचार और गदालोल में पिंडदान का विधान

Gaya Pitru Paksha Mela का 13वां दिन आज, मुंडपृष्ठा, आदिगया व धौतपद में तिल-गुड़ और खोवे से पिंडदान का विधान

Gaya Pitru Paksha Mela: गया पितृपक्ष मेले का 12वां दिन आज, गयासिर और गयाकूप में पिंडदान का विधान, मिलती है प्रेतबाधा से मुक्ति

Gaya Pitru Paksha Mela : पितृपक्ष मेले का आज 11 वें दिन, सीताकुंड पर बालू से पिंड देने का विधान, जानें महत्व

अरुण जेटली का पिंडदान

गया: बिहार के गया में देश के पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली का परिवार आया है. गया में अरुण जेटली के पुत्र रोहण जेटली अपने पिता और समस्त पितरों का पिंडदान कर रहे हैं. उनके साथ उनकी मां संगीता जेटली भी आई हैं. पिंडदान का कर्मकांड का पहला दिन आज मंगलवार को फल्गु से शुरू किया गया है.

रोहण जेटली ने किया समस्त पितरों का दान
रोहण जेटली ने किया समस्त पितरों का दान

अरुण जेटली का पिंडदान करने गया पहुंचा परिवार: बता दें कि संगीता जेटली और रोहण जेटली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को ही गया जी पहुंचे थे. जिसके बाद आज से पिंडदान का कर्मकांड शुरू किया है. गया जी में 5 दिन का पिंडदान का कर्मकांड होगा. इस संबंध में पिंडदान का कर्मकांड करने वाले गयापाल पंडा अमरनाथ मेहरवार ने बताया कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पुत्र द्वारा अपने पिता और समस्त पितरों का पिंडदान किया जा रहा है. यह पिंडदान का कर्मकांड 5 दिनों तक चलेगा. आज पहले दिन फल्गु पर पिंडदान किया जा रहा है.

अरुण जेटली का पिंडदान
अरुण जेटली का पिंडदान

"पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली का परिवार गया जी उनका पिंडदान करने आया है. आज से शुरू हुआ पिंडदान का कर्मकांड 5 दिनों तक चलेगा. इस दौरान विष्णु पर मंदिर, प्रेत शिला, सीताकुंड और आखिर में अक्षयवट में पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया जाएगा."-अमरनाथ मेहरवार, गयापाल पंडा

Rawबेटे ने पिता के मोक्ष के लिए की कामना
Rawबेटे ने पिता के मोक्ष के लिए की कामना

गया में बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत: आगे विष्णु पर मंदिर, प्रेत शिला, सीताकुंड और आखिर में अक्षयवट में पिंडदान का कर्मकांड पूरा किया जाएगा. वहीं इस दौरान बिहार सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद रहे. सोमवार को अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली और पुत्र रोहण जेटली के गया पहुंचने पर उनका स्वागत भाजपा नेताओं के द्वारा किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, धनराज शर्मा, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर आदि मौजूद थे.

पढ़ें संबंधित खबरें:

Gaya Pitru Paksha Mela का 14वां दिन आज, भीमगया, गोप्रचार और गदालोल में पिंडदान का विधान

Gaya Pitru Paksha Mela का 13वां दिन आज, मुंडपृष्ठा, आदिगया व धौतपद में तिल-गुड़ और खोवे से पिंडदान का विधान

Gaya Pitru Paksha Mela: गया पितृपक्ष मेले का 12वां दिन आज, गयासिर और गयाकूप में पिंडदान का विधान, मिलती है प्रेतबाधा से मुक्ति

Gaya Pitru Paksha Mela : पितृपक्ष मेले का आज 11 वें दिन, सीताकुंड पर बालू से पिंड देने का विधान, जानें महत्व

Last Updated : Dec 12, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.