ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण को लेकर गया वासियों में खुशी का माहौल, बोले- बरसों का सपना हो रहा पूरा - people on ram mandir construction

अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने से गया वासियों में हर्ष का माहौल है. मंदिर के लिए गया के प्रसिद्ध मंदिरों की मिट्टी और सरोवरों का जल अयोध्या भेजा गया है.

राम मंदिर बनने से लोगों में खुशी
राम मंदिर बनने से लोगों में खुशी
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:23 PM IST

गया: आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. मंदिर निर्माण को लेकर गया वासियों की खुशी देखते ही बन रही है.

इस संबंध में शहर के विष्णुपद मोहल्ला में रहने वाले पुजारी अवधेश मिश्रा बताते हैं कि पीढ़ियों से जो सपना हम देखते आ रहे थे, अब वह पूरा हो रहा है. श्री राम मंदिर बनना हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है. 5 पीढ़ियों से लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि कब श्री राम मंदिर बनेगा? अब वह सपना पूरा हुआ है.

gaya
विष्णुपद मंदिर, गया

गया से अयोध्या भेजी गई सौगात
पुजारी अवधेश मिश्रा ने कहा कि गया के ब्रह्मसरोवर, वैतरणी सरोवर का जल श्री राम मंदिर के निर्माण में भेजा गया है. ब्रह्म काल का जो ब्रह्मसरोवर है, उसका जल मंदिर निर्माण में लगेगा. इतना ही नहीं फल्गु का बालू भी राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजा गया है. पुराणों में वर्णित हैं कि फल्गु भगवान विष्णु के दाहिने पैर के अंगूठे से निकली हुई नदी है, जो गंगा से भी पवित्र है.

स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
वहीं, स्थानीय निवासी बबन लाल बारीक बताते हैं कि गया के फल्गु का बालू, सीताकुंड का बालू, शक्तिपीठ मां मंगला गौरी की मिट्टी, विष्णुपद मंदिर की मिट्टी, सूर्यकुंड का जल श्रीराम मंदिर के निर्माण में भेजा गया है. इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से सवा किलो चांदी की ईंट भेजी गई है. इन सामग्रियों को मंदिर के निर्माण में शामिल किया जाएगा. यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है.

गया: आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है. मंदिर निर्माण को लेकर गया वासियों की खुशी देखते ही बन रही है.

इस संबंध में शहर के विष्णुपद मोहल्ला में रहने वाले पुजारी अवधेश मिश्रा बताते हैं कि पीढ़ियों से जो सपना हम देखते आ रहे थे, अब वह पूरा हो रहा है. श्री राम मंदिर बनना हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है. 5 पीढ़ियों से लोग यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि कब श्री राम मंदिर बनेगा? अब वह सपना पूरा हुआ है.

gaya
विष्णुपद मंदिर, गया

गया से अयोध्या भेजी गई सौगात
पुजारी अवधेश मिश्रा ने कहा कि गया के ब्रह्मसरोवर, वैतरणी सरोवर का जल श्री राम मंदिर के निर्माण में भेजा गया है. ब्रह्म काल का जो ब्रह्मसरोवर है, उसका जल मंदिर निर्माण में लगेगा. इतना ही नहीं फल्गु का बालू भी राम मंदिर के निर्माण के लिए भेजा गया है. पुराणों में वर्णित हैं कि फल्गु भगवान विष्णु के दाहिने पैर के अंगूठे से निकली हुई नदी है, जो गंगा से भी पवित्र है.

स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
वहीं, स्थानीय निवासी बबन लाल बारीक बताते हैं कि गया के फल्गु का बालू, सीताकुंड का बालू, शक्तिपीठ मां मंगला गौरी की मिट्टी, विष्णुपद मंदिर की मिट्टी, सूर्यकुंड का जल श्रीराम मंदिर के निर्माण में भेजा गया है. इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की ओर से सवा किलो चांदी की ईंट भेजी गई है. इन सामग्रियों को मंदिर के निर्माण में शामिल किया जाएगा. यह हमारे लिए बड़े ही गौरव की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.